विशेष

ये हैं दुनिया के 6 सबसे खतरनाक कुत्ते जो पलक झपकते हीं ले सकते हैं किसी की भी जान !

दोस्तों जब कभी भी वफादारी की बात होती है तो हर किसी के ज़हन में सबसे पहले अगर कोई नाम आता है, तो वह है कुत्ता.

दोस्तों कुत्ता एक ऐसा प्राणी है जिसकी वफादारी जगजाहिर है.

लेकिन आज हम कुत्तों की वफादारी की बात नहीं कर रहें, बल्कि आज हम आपको दुनियांभर के सबसे खतरनाक कुत्ते के बारे में बता रहे हैं, जो किसी की भी जान लेने से पीछे नहीं हटते.

खतरनाक कुत्ते –

1. पिट बुल

पिट बुल नस्ल के कुत्ते दुनियां भर में सबसे ज्यादा आक्रामक नस्ल के होते हैं. दुनियां के ऐसे कई देश हैं जहां पिटबुल प्रजाति के कुत्ते को पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. हालांकि अमेरिका सहित कई दूसरे देशों में अब भी इसे पाला जाता है. लेकिन इनके आक्रमकता को रोकने की खातिर कड़ी और बेहतर ट्रेनिंग की आवश्यकता पड़ती है. दोस्तों साल 2015 में सिर्फ अमेरिका में इस कुत्ते के हमले से 28 लोगों की जान जाने की पुष्टि की गई. पिट बुल का वजन 16 से 30 किलो के बीच होता है.

2. जर्मन शेफर्ड

जर्मन शेफर्ड पुलिसिया कुत्ते के रूप में अपनी पहचान बनाए हुए है. इसका वजन 30 से 40 किलो के बीच होता है. जर्मन शेफर्ड 108 किलो के दबाव से किसी पर भी अटैक करता है. जिसके बाद किसी का भी बचना नामुमकिन सा हो जाता है.

3. रॉट वेल्लर

इस नस्ल के कुत्ते शक्तिशाली तो होते हैं ही साथ ही काफी तेजी से किसी पर भी अटैक करने में बेहद माहिर होते हैं सिर्फ अमेरिका में साल 2014 में इस के काटने से 3 लोगों की जान जा चुकी है फ्रॉड वेलर 1407 न्यूटन मतलब की 148 किलो के दबाव से किस पर भी अटैक करता है. कई देशों में इसे पालने पर प्रतिबंध लगा हुआ है.

4. डाबरमैन पिन्सचर

डाबरमैन पुलिसिया कुत्ता है. लेकिन आम लोग भी अपने घरों में इसे पालते हैं. ये काफी खतरनाक होता है. अनजान लोगों को देखकर काफी आक्रामक हो जाता है. लेकिन अपने मालिक के सामने शांत रहता है. इसका वजन 34 से 45 किलो के बीच होता है. कई देशों में डाबरमैन पिन्स्चर को पालने पर पाबंदी लगा हुआ है.

5. बुलमास्टिफ

बेहद आक्रामक स्वभाव के इस कुत्ते की टांगे लंबी होती है. इसका वजन 55 से 60 किलो के बीच होता है.

6. मालाम्यूट

अमेरिका में पाए जाते हैं मालाम्यूट प्रजाति के कुत्ते. ये आकार में भेड़ियों के सामान होते हैं. इसका वजन 34 से 49 किलो के बीच होता है. बेहद आक्रामक स्वभाव के ये कुत्ते काफी इंटेलिजेंट और एनर्जी से भरपूर होते हैं.

तो दोस्तों अगर आप भी हैं खतरनाक कुत्ते पालने के शौकीन, तो इनके बारे में एक बार सोच सकते हैं. लेकिन इसके लिए आपको आवश्यकता पड़ेगी काफी सतर्कता की.

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

क्या मरने के बाद जब आत्मा स्वर्ग या नरक जाती है तो वह पल हमें याद रहते हैं?

सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…

5 years ago

कोरोना वायरस: क्या है कोरोना, कैसे फैलता है यह और कैसे कोरोना वायरस से बचना है, सब कुछ है इस एक आर्टिकल में

दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…

5 years ago

दिल्ली में दंगे हुए तो यह धर्म पूरी तरह से हो जायेगा खत्म, नहीं रहेगा इसका इतिहास में भी नाम

दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…

5 years ago

दिल्ली हिंसा के दौरान ताहिर हुसैन आप के नेताओं से क्या बात कर रहा था, हकीकत आपको हैरान कर देगी

दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…

5 years ago

फांसी से पहले निर्भया के दोषियों ने खाने में क्या माँगा है जरूर पढ़िए

निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…

5 years ago

निर्भया केस: पवन जल्लाद दोषियों को फांसी देने जेल आया, कल इतने बजे का समय हुआ पक्का 

निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…

5 years ago