खतरानाक कुत्ते – दुनिया में कुत्तों को सबसे सीधा और समझदार जानवर समझा जाता है, लेकिन आज हम आपको कुत्तों की कुछ ऐसी नस्ल के बारे में बताएंगे, जिनसे एक बार शेर भी डर जाता है.
इन कुत्तों से पंगा लेना बहुत ही मुश्किल होता है.ऐसे कुत्ते दुनिया के अलग अलग हिस्सों में पाए जाते हैं.
आइए, आप भी देखिए इन खतरनाक कुत्तों को जिन्हें देखते ही बड़े बड़े की हालत ख़राब हो जाती है.
१ – पिट बुल
पिट बुल के हमले से 28 लोगों के मौत की पुष्टि हो चुकी है. इसका वजन 16 से 30 किलो के बीच होता है.
२ – रॉट वेल्लर
खतरनाक कुत्तों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर ये आता है. इसका वजन 35 से 48 किलो के बीच होता है. कई देशों में इसे पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
३ – जर्मन शेफर्ड
इस कुत्ते को पुलिस में देखा जा सकता है. जर्मन शेफर्ड दुनिया के 10 सबसे खतरनाक कुत्तों में से एक है. इनका वजन 30 से 40 किलो के बीच होता है. कई देशों में इसे पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
४ – डाबरमैन पिन्स्चर
इन्हें देखकर ही आप इनका अंदाज़ा लगा सकते हैं. इनका वजन 34 से 45 किलो के बीच होता है. कई देशों में इसे पालने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
५ – वोल्फ हाइब्रिड
जंगली भेड़िये की तरह ये होते हैं. इनके नुकीले दांत अपने शिकार को जिंदा नहीं छोड़ते.
६ – बुलमास्टिफ
इस प्रजाति के कुत्तों का वजन 55 से 60 किलो के बीच होता है. इनका वजन 50 से 59 किलो के बीच होता है.
७ – साइबेरियन हस्की
इन्हें देखकर ही आप सोच सकते हैं कि जब ये किसी पर वार करेंगे तो कैसा रहेगा. ये भी भेड़िये जैसे ही दीखते हैं.
८ – बॉक्सर
आपको लग रहा होगा कि कितना शांत कुत्ता है. लेकीन ऐसा है नहीं. इनकी पहचान अड़ियल कुत्तों के रूप में भी है. इनका वजन 30 से 32 किलो के बीच होता है.
९ – अलास्कन
ये भी भेड़िये जैसे ही दिखते हैं. इनकी खासियत है कि इनकी नाक बहुत तेज़ होती है. इन्हें बर्फ में रहने की आदत होती है.
१० – ग्रेट डेन
अगर इन्हें सही तरह से पाला जाए तो ये ठीक होते हैं, लेकिन अगर इन्हें सड़क पर छोड़ दिया जाए तो ये बहुत ही जंगली होते हैं. अपने लम्बे पैरों का ये भरपूर उपयोग करते हैं. लम्बी गर्दन से ये किसी भी जानवर को फंसा सकते हैं.
ये है खतरानाक कुत्ते और खतरनाक कुत्तों की नश्लें – आपको कौनसा कुत्ता अच्छा लगा ?