6. इन तीनो बच्चो के चेहरे और शरीर पर बाल ही बाल है. इस बीमारी में आयु के साथ साथ बाल भी बढ़ते चले जाते है. हालाकि ये तीनो बच्चे एक ही घर के है. यह बीमारी दुनिया में सिर्फ 20 लोगो के भीतर पाई गई है. जाहिर है इलाज भी मुश्किल है. डॉक्टर इस बीमारी को ‘येमुरवुल्फ सिंड्रोम’ कहते है.