कभी-कभी दिल बड़ा दुखी हो जाता है ये सोचकर कि इंसान को ना जाने किन-किन परिस्थितियों में जीने के लिए मजबूर हो जाना पड़ता है.
हमें लगता है कि हमारे पास ही सबसे ज्यादा दुःख है, लेकिन जब आप कुछ ऐसे लोगो के बारे में जानेंगे जो इस दुनिया की अजीबो-गरीब बीमारी से जूझते हुए भी जीये चले जा रहे है, तो निश्चित आपको भी बड़ा दुःख होगा.
हम आपको बताना चाहते है दुनिया की सबसे खतरनाक बीमारियाँ, जो बेहद दर्दनाक है…
इन खतरनाक बीमारियाँ जिनका इलाज अभी तक नहीं हो पाया है.
1. ये 6 साल की रशियन बच्ची वेरसारियां है. ये दिखने में जितनी मासूम और खुबसूरत है, उतनी ही बड़ी बीमारी से ग्रस्त है. आपको जानकर हैरानी होगी कि वेरसारिया को छाती में दिल है, वो भी पैदायशी! डॉक्टर इस बीमारी को ‘पेटालॉजी’ कहते है. डॉक्टर के अनुसार वेरसारियां का ऑपरेशन अभी नहीं किया जा सकता, जल्दबाजी में इस बच्ची की जान भी जा सकती है. ये बीमारी 1 मिलियन में सिर्फ 5 बच्चो को होती है.