खूंखार जानवरों की प्यारी-प्यारी हरकतें – खूंखार दिखने वाले जानवर हमेशा डरावने हो, ऐसा नहीं है।
क्योंकि बेजुबां जानवरों की अपनी भी प्रकृति है। जिसमें वे खूंखार भी दिखते हैं और प्यारे भी।
तो चलिए आपको तस्वीरों के जरिए दिखाते हैं खूंखार जानवरों की प्यारी-प्यारी हरकतें, जिसमें वे बहुत सरल नजर आ रहे हैं ।
खूंखार जानवरों की प्यारी-प्यारी हरकतें –
1 – बन्दर मनुष्य की नकल करने में माहिर होता है। जिसे आप कई बार देख चुके हो। इसके साथ ही कई बन्दर लोगों को चोट भी पहुंचाते हैं मगर इस तस्वीर में आप बन्दर का एक अलग अंदाज देख रहे है। जिसमें बन्दर, पॉज़ दे रहा है और ये पॉज़ स्टनिंग भी लग रहा है।
2 – मासूम व आलसी दिखाई देने वाला पांड़ा कि मनमोहक तस्वीर ।
3 – शेर,जंगल का राजा कहा जाता है। जिसके दहाड़ने भर से ही सभी जानवर डर कर भागना शुरु कर देते हैं। मगर शिकार के अलावा यह जानवर, कभी-कभी प्यारा पॉज़ भी देता है। जिसे आप इस फोटो मे देख सकते हैं
4 – भारी शरीर वाला हाथी , जिसे संस्कृत में गज भी कहा जाता है। यह जानवर खाने के लिए पहचाना जाता है। मगर राजेश खन्ना की फिल्म हाथी मेरे साथी के समान यह जानवर, प्यारा भी है। तो इस तस्वीर में देखिए, खूंखार हाथी की प्यारी-प्यारी तस्वीर ।
5 – मगरमच्छ, पानी का जीव है, जो पानी में दुसरे जीवों के लिए घातक कहा जाता है है। क्योंकि जब मगमच्छ पानी में होता है तो दुसरा जीव आस-पास भी नहीं आता, इसका कारण मगरमच्छ का दुसरे जानवरों में खौफ। इसके बावजूद मगमच्छ की इस प्यारी तस्वीर को देखकर, आपको खूंखार जीव से प्यार हो जाएगा।
6 – कुत्तों की एक नस्ल जर्मन शेफर्ड को आपने होम गार्ड के साथ देखा होगा, जोकि सुरक्षा के लिए महत्व माने गए हैं तो फिर देखें, जर्मन शेफर्ड की इस सरल फोटो को जो आपका दिल चुरा लेगी।
7 – भालु, एकांत पसंद करने वाला जानवर है। जो अधिकांश रूप से शांत व आलसी ही दिखाई देता है मगर, यह जंगल में शेर से मुकाबला करने की शक्ति रखता है। हालांकि एकांत के वक्त, भालु का अंदाज निराला ही होता है। जो आप इस तस्वीर में देख सकते हैं।
ये है खूंखार जानवरों की प्यारी-प्यारी हरकतें – इस तरह – इन तस्वीरों में जंगल के खूंखार दिखाई देने वाले जानवरों की प्यारे पल देख सकते हैं। जो आपको उन सभी जानवरों की दुसरी प्रकृति यानि प्यारी-प्यारी छवि के बारे में बताएंगे।
जब लड़की सोचती है काश वह लड़का होती - आज के इस आधुनिक समय में…
अरबपतियों की बेटियों की लाइफ स्टाइल - अरबपतियों की बेटियां अपने ग्लैमयस लाइफ स्टाइल के…
लाजवाब स्ट्रीट फूड्स - जायकेदार व चटपटा खाना खाना और सैर-सपाटा करना भला किसे पसंद…
भारत के पसंदीदा टूरिस्ट प्लेस - बस गर्मी की छुट्टियाँ आते ही लोगों का घूमने-फिरने…
विदेशों में पढ़ाई करने के मामले में चीन का नाम भी टॉप देशों में आता…
सितारे जो पड़ोसियों के लिए बने मुसीबत - बॉलीवुड के कई ऐसे सितारे हैं जो…