7 – भालु, एकांत पसंद करने वाला जानवर है। जो अधिकांश रूप से शांत व आलसी ही दिखाई देता है मगर, यह जंगल में शेर से मुकाबला करने की शक्ति रखता है। हालांकि एकांत के वक्त, भालु का अंदाज निराला ही होता है। जो आप इस तस्वीर में देख सकते हैं।
ये है खूंखार जानवरों की प्यारी-प्यारी हरकतें – इस तरह – इन तस्वीरों में जंगल के खूंखार दिखाई देने वाले जानवरों की प्यारे पल देख सकते हैं। जो आपको उन सभी जानवरों की दुसरी प्रकृति यानि प्यारी-प्यारी छवि के बारे में बताएंगे।