पुराने समय में बुंदेलखंड की राजधानी रहने वाला शहर ओरछा इतिहास की कहानियाँ अपने आप में बसाए हुए है. ओरछा एक बड़ी ही ऐतिहासिक जगहों में से एक है और इसके साथ ही यह मध्य प्रदेश का एक बड़ा ही महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है. आज भी जब आप ओरछा घूमने जाएंगें तो ऐसा प्रतीत होता है जैसे इतिहास की पुरानी कहानियां जीवंत हो उठी हो.
करीब १६वि शताब्दी में बुन्देला राजाओं ने ओरछा की स्थापना की थी. यहाँ घूमने के लिए कई आकर्षक जगह है. यहाँ के विशाल महल, भव्य मंदिर और संस्कृति देखने लायक है. इसके साथ ही यहाँ के महल और मंदिर आज भी नए जैसे लगते हैं और पर्यटक यहाँ पर बड़े ही आराम से टहल सकते है. आप यहाँ ज्यादा भीड़ नहीं पाएंगें. यहाँ पर घूमने लायक कुछ प्रमुख इमारतें हैं –
जेहान्गिर महल
यहाँ के राजा बीर सिंह ने इस महल का निर्माण कराया था. इस महल के मुख्य द्वार निस्संदेह आकर्षण का केंद्र है. ऐसा कहा जाता है कि यह महल बीर सिंह ने बादशाह जेहान्गीर के स्वागत में बनवाया था.
राज महल
इस महल का निर्माण मधुकर शाह ने १७वी शताब्दी में करवाया था. यह ओरछा के प्रसिद्ध महलों में से एक है और यहाँ की छतरियां और चित्रकला देखने लायक है.
राम राजा मंदिर
यह ओरछा के इतिहास में बड़ा ही महत्त्वपूर्ण मंदिर है. एक बड़ी ही आश्चर्य की बात यह है कि यह भारत का अकेला मंदिर है जहां भगवान् राम को राजा के रूप में पूजा जाता है. यह बड़ा ही प्राचीन मंदिर है.
गौर करने की बात यह है कि ओरछा अपने महलों पर छतरियों के लिए माना जाता है. कहते हैं यहाँ की छतरियां ओरछा की संस्कृति का बड़ा ही महत्त्वपूर्ण अंग है और इन छतरियों मैं बुंदेलखंड के राजाओं के अस्तित्व बसे हुए हैं.
इसके अलावा लक्ष्मीनारायण मंदिर, चुतुर्भुज मंदिर और राय प्रवीण महल भी प्रसिद्ध हैं. ओरछा पहुन्चने के लिए रेल मार्ग से झांसी शहर सबसे नज़दीक है और वही अगर वायु मार्ग की बात करें तो सबसे नज़दीक विमानतल ग्वालियर और खजुराहो हैं.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…