ENG | HINDI

जानिये बुंदेलखंड की सभ्यता और प्राचीन समय को ओरछा में

orchha feature

राम राजा मंदिर

यह ओरछा के इतिहास में बड़ा ही महत्त्वपूर्ण मंदिर है. एक बड़ी ही आश्चर्य की बात यह है कि यह भारत का अकेला मंदिर है जहां भगवान् राम को राजा के रूप में पूजा जाता है. यह बड़ा ही प्राचीन मंदिर है.

raja ram mandir orchha

raja ram mandir orchha

गौर करने की बात यह है कि ओरछा अपने महलों पर छतरियों के लिए माना जाता है. कहते हैं यहाँ की छतरियां ओरछा की संस्कृति का बड़ा ही महत्त्वपूर्ण अंग है और इन छतरियों मैं बुंदेलखंड के राजाओं के अस्तित्व बसे हुए हैं.

इसके अलावा लक्ष्मीनारायण मंदिर, चुतुर्भुज मंदिर और राय प्रवीण महल भी प्रसिद्ध हैं. ओरछा पहुन्चने के लिए रेल मार्ग से झांसी शहर सबसे नज़दीक है और वही अगर वायु मार्ग की बात करें तो सबसे नज़दीक विमानतल ग्वालियर और खजुराहो हैं. 

1 2 3