ENG | HINDI

इन्सान को सज़ा देने के ये क्रूर तरीके देखकर आपकी रूह कांप उठेगी !

सज़ा देने के ये क्रूर तरीके

सज़ा देने के ये क्रूर तरीके – आज के दौर में किसी अपराधी को सजा देना और उसे सजा के तौर पर फांसी पर लटकाना शायद सबसे क्रूर माना जाता है।

लेकिन क्या आप जानते है? 15वीं शताब्दी से पहले का दौर अपनी क्रूरता और गुलामी के लिए याद किया जाता है।

इस दौर में न तो कोई नियम होते थे और ना ही कोई कानून बस कुछ अमीर लोगो के बनाये नियम होते थे, इस समय गरीबी चरम पर थी और लोग कुछ रईस जमीदारों के यहां गुलामी कर रहे थे। अगर क्राइम करने वाले के पास जुर्माना भरने के लिए पैसे नहीं हैं, तो इसके बदले उनके हाथ, जीभ या होंठ काट दिए जाते थे।

मध्यकाल में टॉर्चर के ऐसे ही एक से बढ़कर एक खतरनाक तरीके होते थे जिससे की रूह कांप जाये। आप भी जानिए उन क्रूर तरीको को जिससे उस समय सजा दी जाती थी।

सज़ा देने के ये क्रूर तरीके –

1 – धारदार लकड़ी पर बिठाया जाता था-

इसमें क्राइम करने वाले को नेकेड कर के घोड़े जैसे स्ट्रक्चर पर बैठा दिया जाता था। इसके साथ ही दोनों पैरों में वजन लटका दिया जाता था, जो उसे नीचे की ओर खींचती रहती थी। इससे अपराधी का शरीर दो आधे-आधे हिस्से में बंट जाता था। और धीरे-धीरे खून रिसता रहता था जिससे उसकी तड़प-तड़प कर मौत हो जाती थी.

image1

1 2 3 4 5 6 7