5 – मुअम्मर अल-गद्दाफी
लीबिया पर 42 साल तक तानाशाही के जरिए राज करने वाला मुअम्मर अल-गद्दाफी उर्फ कर्नल गद्दाफी ने भ्रष्टाचार के जरिए जनता को लूटकर अकूत संपत्ति कमाई और विदेशी बैंकों में जमा की. गद्दाफी किसी अरब देश में सबसे अधिक समय तक राज करने वाले तानाशाह रहे. जिस वक्त अरब जगत में का्रंति हो रही थी उस वक्त गद्दाफी अपनी जनता का मूड नहीं भांप सके और अरब की क्रांति की भेंट चढ़ गए. 20 अक्टूबर 2011 को एक संदिग्ध सैन्य हमले में गद्दाफी की मौत हो गई.