3 – बेनिटो मुसोलिनी
इटली की राष्ट्रीय फासिस्ट पार्टी का नेतृत्व करने वाला बेनिटो मुसोलिनी के नाम से एक समय दुनिया कांपती थी. आपको जानकर हैरानी होगी इटली का यह तानाशाह 18 वर्ष की अवस्था में एक स्कूल में टीचर बन गया था और 19 साल की उम्र में भागकर स्विट्जरलैंड चला गया. द्वितीय महायुद्ध में पराजय के बाद मुसोलिनी को हिरासत में ले लिया गया था. तब हिटलर ने उसे छुड़ा कर उसे वहां की सत्ता पर काबिज कराया था.