ENG | HINDI

आपके फेवरेट क्रिकेटर्स ने पहली दफा यहां थामा था बल्ला

क्रिकेटर्स के पुराने घर

क्रिकेटर्स के पुराने घर – सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी, ये सब ऐसे नाम हैं, जो क्रिकेट के क्षेत्र में देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

आज कई बड़े रिकार्ड्स इनके नाम पर दर्ज हैं और पूरी दुनिया इन्हें जानती है।

मगर एक वक्त था जब ये भी किसी आम इंसान की तरह गुमनाम थे। इन्होंने भी क्रिकेट की शुरूआत उन बच्चों की तरह ही की थी, जो आज गलियों में खेलते नजर आते हैं।

आज ये सभी क्रिकेटर्स करोड़ों के बंगले में सुख-सुविधा के साथ रहते हैं। लेकिन बचपन के दिनों में ये किसी छोटे-से शहर या गाँव में साधारण से घर में रहा करते थे। इस घर में रहते हुए और यहां की गलियों में क्रिकेट खेलते हुए ये खिलाड़ी बड़े हुए हैं।

तो चलिए आज आपको दिखाते हैं आपके कुछ फेवरेट क्रिकेटर्स के पुराने घर की झलक, जहां इन्होनें पहली बार बल्ला उठाया था।

क्रिकेटर्स के पुराने घर –

  1. महेंद्र सिंह धोनी

क्रिकेटर्स के पुराने घर

भारतीय क्रिकेट टीम के बेहतरीन कप्तान रहे धोनी की बायोपिक ‘एम.एस धोनी – द अनटोल्ड स्टोरी’ में आपने उनके पुराने घर की झलक देखी थी। असल जिंदगी में भी रांची स्थित गवर्नमेंट क्वार्टर कुछ ऐसा ही नजर आता था।

  1. विराट कोहली

क्रिकेटर्स के पुराने घर

भारतीय टीम के मौजूदा कप्तान विराट कोहली की गिनती दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों में की जाती है। एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा से शादी के बाद उन्होंने मुंबई में करोड़ों का अपार्टमेंट खरीदा है। मगर उनके पिता और चाचा मध्यप्रदेश के कटनी में इस छोटे से घर में रहते थे।

  1. सचिन तेंदुलकर

क्रिकेटर्स के पुराने घर

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर बचपन से ही मुंबई में रहे हैं। हालांकि आज उनके पास करोड़ों का बंगला है। मगर बचपन में वो मुंबई की इस सोसाइटी के चौथे फ्लोर पर रहते थे और अन्य बच्चों के साथ क्रिकेट खेला करते थे। तेंदुलकर यहां लगभग 28 साल तक रहे हैं।

  1. इरफान पठान

क्रिकेटर्स के पुराने घर

आज तो ऑलराउंडर इरफ़ान पठान अंतर्राष्ट्रीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। मगर एक समय में उन्होंने टीम को कई महत्वपूर्ण मुकाबलों में जीत दिलाई है। पठान ने अपना बचपन परिवार के साथ मांडवी, गुजरात के इस छोटे से घर में बिताया था।

  1. उमेश यादव

क्रिकेटर्स के पुराने घर

भारतीय टीम के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आईसीसी वर्ल्ड कप 2015 में इंडियन टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट्स झटके थे। यादव ने बहुत संघर्ष से यह मुकाम पाया है। पहले वो नागपुर के पास एक गांव के किसी जर्जर से घर में रहते थे।

  1. रविंद्र जडेजा

क्रिकेटर्स के पुराने घर

ऑलराउंडर रविंद्र जेडजा को सर की उपाधि यूं ही नहीं मिल गई थी। जब वो छोटे थे, तब उनके पिता चौकीदार थे। ऐसी परिस्थिति में भी जडेजा ने अपने सपनों को पाने के लिए जी-जान लगा दी।

  1. सुरेश रैना

क्रिकेटर्स के पुराने घर

हाल ही में सुरेश रैना ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर टी-20 फॉर्मेट में एक नया रिकॉर्ड कायम किया है। रैना व धोनी ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारतीय टीम के पहले व 100 वें टी-20 मुकाबले में टीम का हिस्सा रहे हैं। यह रैना का पुराना घर है, जिसे बेचकर उनके माता-पिता गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश आ गए थे।

ये है आपके फेवरेट क्रिकेटर्स के पुराने घर  – कुछ ऐसे थे आपके फेवरेट खिलाड़ियों के घर। आप देख सकते हैं, अपनी मेहनत के दम पर आज ये सब कितना आगे आ चुके हैं।