मिस्बाह उल हक-
पाकिस्तान के टेस्ट कप्तान मिस्बाह 2003-07 तक एक भी टेस्ट मैच में खेलते नहीं दिखाई दिए जबकि उन्होंने 2001 में पदार्पण किया था। मगर टीम में वापसी के बाद उन्होंने करीब 50 की औसत से रन बनाए और पाकिस्तान का मध्यक्रम अपने में समेट लिया। उनके नेतृत्व में पाकिस्तान ने कई यादगार टेस्ट सीरीज भी जीती। 41 वर्षीय मिस्बाह ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2001 में टेस्ट पदार्पण किया था। उन्होंने पहली पारी में 88 गेंदों में 28 रन की पारी खेली, लेकिन इससे वो अपनी पहचान नहीं बना सके। पांच साल बाद मिस्बाह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वापसी की और भारत के खिलाफ कोलकाता में अपने टेस्ट करियर का पहला शतक जमाया। इसके बाद से मिस्बाह ने कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।