रोहित शर्मा-
आधुनिक क्रिकेट में प्रतिभा का धनी इसी क्रिकेटर को समझा जाता है। 2012 में रोहित ने श्रीलंका के खिलाफ पांच वन-डे में सिर्फ 10 रन बनाए। आलोचकों ने उन पर हमला बोला। टीम से अंदर-बाहर होते रहने के कारण कप्तान धोनी ने 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित से ओपनिंग कराई। रोहित ने पहले ही मैच में 65 रन बनाकर अपनी प्रतिभा की चमक बिखेरी। इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 141 रन और बेंगलुरू में ऐतिहासिक 209 रन की पारी खेली। 2012 में रोहित ने 14 वन-डे में सिर्फ 12.92 की औसत से 168 रन बनाए थे। मगर उन्होंने अपने आलोचकों को करारा जवाब देते हुए अगले ही साल 28 वन-डे में 52 की औसत से 1196 रन ठोक डाले। रोहित शर्मा ही विश्व के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने वन-डे में दो दोहरे शतक जमाए हो।