खिलाडी जिसके लिए अंतिम विश्व कप – 2019 क्रिकेट विश्व कप अब धीरे-धीरे नजदीक आ रहा है।
बता दें कि इस बार इस टूर्नामेंट का आयोजन इंग्लैंड और वेल्स में किया जाएगा जिसका पहला मुकाबला 30 मई को मेजबान टीम इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। वहीं फाइनल मुकाबला 14 जुलाई 2019 को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा। जानकारी के लिए यह भी बता दें कि इस टूर्नामेंट में 10 टीमें भाग लेंगी जिसमें कुल 48 मुकाबले खेले जाने वाले है। आज हम बात करने वाले है उन खिलाड़ियों को जिनके लिए यह विश्व कप अंतिम होगा और इसके बाद फिर वापस नजर नहीं आएंगे.
तो चलिए डालते है एक नजर…
खिलाडी जिसके लिए अंतिम विश्व कप
१ – महेंद्र सिंह धोनी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और वर्तमान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी जो दुनिया के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे हैं। माही के नाम से विख्यात धोनी अब तक 327 एकदिवसीय, 90 टेस्ट और 93 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। वहीं यह अब 37 साल के है और 2019 का विश्व कप इनका आखिरी बड़ा टूर्नामेंट होगा।
2004 में डेब्यू करने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने अब तक वनडे करियर में 50.61 की औसत से 10123 रन बनाए हैं जिसमें 10 शतक और 67 अर्धशतक शामिल है।
२ – शोएब मलिक
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक कहे जाने वाले शोएब मलिक का भी यह विश्वकप आखरी होगा। उन्होंने खुद बीते महीनों यह ऐलान किया था कि 2019 के विश्व कप के बाद यह वनडे क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। अब तक यह 271 एकदिवसीय मैच खेले हैं जिसमें 35.59 की औसत से 7226 रन अपनी टीम के लिए बनाए हैं। साथ ही इस दौरान 9 शतक और 43 अर्धशतकीय पारियां भी खेल चुके है।
३ – क्रिस गेल
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज क्रिस गेल जो अभी 39 साल के हो चुके हैं। इस दौरान अपने करियर में यह 103 टेस्ट मैचों के अलावा 284 वनडे और 56 टी-20 मैच खेल चुके हैं। बता दें कि साल 2019 का विश्व कप खेलने के बाद यह महान बल्लेबाज भी क्रिकेट को अलविदा कह देगा।
अगर हम गेल के करियर पर नजर डालें तो 103 टेस्ट मैचों में 7214 रन, 284 एकदिवसीय मैचों में 9727 तथा 56 टी-20 मैचों में 1607 रन बनाए हैं।
४ – लसिथ मलिंगा
2007 के विश्व कप में लगातार 4 विकेट लेने वाले लसिथ मलिंगा जिन्होंने काफी लंबे समय बाद वनडे क्रिकेट टीम में वापसी की और अब अच्छा क्रिकेट खेल रहे है। लेकिन बढ़ती उम्र के चलते 2019 का विश्व कप उनके लिए भी शायद अंतिम होगा क्योंकि अभी यह 35 साल के हैं और जब 2023 का टूर्नामेंट आयेगा तब तक 40 साल के हो जाएंगे।
इस अनुभवी तेज गेंदबाज ने अपने इस लंबे करियर में कुल 208 वनडे मैच खेले जिसमें 311 सफलताएं अर्जित की। जबकि 30 टेस्ट मैचों में 101 और 68 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 90 बार बल्लेबाजों को वापस भेजा है।
५ – रॉस टेलर
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सबसे अच्छे बल्लेबाजों में से एक रॉस टेलर जिन्होंने अपनी टीम के लिए 204 वनडे मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 46.28 की औसत से अब तक 7267 रन बनाए। इनके अलावा 85 टेस्ट मैचों में 6281 और 81 टी-20 मैचों में 1415 रन बना चुके हैं। लेकिन बढ़ती उम्र के अनुसार हम यही कहेंगे कि टेलर भी इस 2019 के विश्वकप के बाद फिर शायद अगले विश्व कप में नजर नहीं आएंगे क्योंकि अभी इनकी उम्र 34 वर्ष और 221 दिन है।
खिलाडी जिसके लिए अंतिम विश्व कप – इस तरह क्रिकेट जगत के ये एक से बढ़कर एक 5 बल्लेबाज जो आखिरी बार विश्व कप खेलेंगे और इन सभी का यही मकसद रहेगा कि अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को एक बड़े मुकाम तक पहुंचाए।
हालांकि कई और भी खिलाडी जिसके लिए अंतिम विश्व कप होगा।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…