Categories: खेल

सिर्फ क्रिकेट से नहीं, इस अद्भू‍त क्‍वालिटी से भी बनाया लोगों को दीवाना…

मन में क्रिकेटर को लेकर एक ही दृश्‍य सामने आता है।

मैदान पर कड़ी मेहनत, पूरे दिन बल्‍लेबाजी/गेंदबाजी का अभ्‍यास करना। समय पर सो जाना। क्रिकेट को ऑक्सिजन की तरह जीना। पूरी जिंदगी सिर्फ क्रिकेट समझना और विशेषज्ञ बनना।

यह तो बिल‍कुल सही बात है, लेकिन कई क्रिकेटर ऐसे भी हैं जिनके अंदर एक स्‍पेशल क्‍वालिटी है। वे क्रिकेट के साथ-साथ इस विशेष प्रतिभा के भी धनी है। क्रिकेट में मिली शोहरत से परे यह क्रिकेटर अपनी विशेष प्रतिभा का समय मिलने पर भरपूर उपयोग करते हैं।

चलिए आज ऐसे ही कुछ क्रिकेटरों के बारे में जानकारी जुटाते है जो क्रिकेट के तो महारथी है या रहे ही, लेकिन अपनी छिपी हुई प्रतिभा से भी इन्‍होंने कई प्रशंसक बनाए।

मैथ्‍यू हेडन – कुकिंग

मैदान पर गेंदबाज के लिए बहुत बड़ा सिरदर्द रहे। ‘हेडोस’ के नाम से मशहूर हेडन मैदान पर हमेशा क्रूर और आक्रामक व्‍यवहार के लिए सुर्खियों में रहे। हालांकि मैदान के बाहर हेडन बहुत मस्‍तमौला इंसान है। उन्‍हें कुकिंग का बहुत शौक है। क्रिकेट में मैदान के चारों ओर शॉट मारने में दक्ष हेडन कुकिंग एक्‍सपर्ट भी हैं। उनकी एक कुकरी बुक भी रीलिज हो चुकी है, जिसमें हेडोस ने कुकिंग ज्ञान और डिश बनाने की टिप्‍स लोगों से साझा की है। उनकी किताब को जनता ने काफी सराहा है।

एंड्रयू फ्लिंटॉफ- मुक्‍केबाजी

इंग्‍लैंड के क्रिकेट को आगे बढ़ाने में फ्लिंटॉफ ने बड़ी भूमिका निभाई। 2005 एशेज सीरीज जीतने के बाद इंग्‍लैंड का क्रिकेट बदल गया। इस एशेज जीत में इंग्‍लैंड के हीरो रहे एंड्रयू फ्लिंटॉफ। फ्रेडी के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर को मुक्‍केबाजी में भी महारथ हासिल है। उन्‍होंने अपने डेब्‍यू मैच में अमेरिका के रिचर्ड डॉसन को हराकर सनसनी फैला दी थी। क्रिकेट के अलावा फ्लिंटॉफ को मुक्‍केबाजी ने काफी पहचान दिलाई है।

कपिल देव – गोल्‍फ

1983 विश्‍व कप का खिताब दिलाकर भारतीय क्रिकेट की दिशा बदलने वाले पूर्व कप्‍तान कपिल देव का जादू गोल्‍फ में भी देखने को मिला। 1994 में संन्‍यास लेने के बाद खेल के प्रति देव का जूनुन कम नहीं हुआ और उन्‍होंने अमीरों के खेल की तरफ रुझान बढ़ाया। वे हांगकांग में आयोजित एशिया-पेसिफिक सीनियर्स टूर्नामेंट में हिस्‍सा भी ले चुके हैं। उन्‍होंने अच्‍छा प्रदर्शन भी किया। हाल ही में संपन्‍न एक गोल्‍फ टूर्नामेंट में कपिल देव ने शीर्ष पांच में जगह बनाई थी।

सुरेश रैना – गायकी

टीम इंडिया के मध्‍यक्रम के प्रमुख बल्‍लेबाज रैना बहुत अच्‍छे गायक भी है। वे शायद पहले भारतीय क्रिकेटर होंगे‍ जिन्‍होंने अपनी आवाज एक फिल्‍म के गीत के लिए दी। जी हां, सुरेश रैना ने मेरठियां गैंगस्‍टर फिल्‍म के लिए एक गीत गया है। रैना की आवाज बहुत सुरीली है और उनकी इस छुपी हुई प्रतिभा को बॉलीवुड इंडस्‍ट्री ने नई पहचान दिलाई है।

ब्रेट ली – गायकी

ऑस्‍ट्रेलिया के दिग्‍गज तेज गेंदबाजों में से एक ब्रेट ली अपनी छुपी हुई प्रतिभा से कई बार प्रशंसकों को चौंका चुके हैं। विश्‍व के लोकप्रिय क्रिकेटर ब्रेट ली ने भारत की महान गायिका आशा भोंसले के साथ एल्‍बम फिल्‍माया है। इसके अलावा वह एक्टिंग में भी हाथ आजमा रहे हैं। जल्‍द ही ली के प्रशंसक उन्‍हें रुपहले पर्दे पर एक्टिंग करते देख सकेंगे।

इरफान पठान – डांस

भारतीय टीम में फिलहाल इस स्विंग गेंदबाज ऑलराउंडर का चयन नहीं हो रहा है, लेकिन इरफान पठान की एक छिपी हुई प्रतिभा हाल ही में भारतीय प्रशंसकों के सामने टीवी के द्वारा सामने आई। एक समय स्विंग के बादशाह कहे जाने वाले इरफान पठान डांस भी बहुत अच्‍छा करते हैं। एक रीयलीटि शो में उन्‍होंने अपनी इस प्रतिभा का प्रदर्शन भी किया। इरफान के फैंस को उनका नया अंदाज भी काफी पसंद आया है।

महेंद्र सिंह धोनी – फुटबॉल

कैप्‍टन कूल धोनी भले ही महान क्रिकेटर बन चुके हो, लेकिन वे स्‍कूल टाइम से ही फुटबॉल के शौकीन खिलाड़ी रहे। वे बहुत अच्‍छे गोलकीपर थे। धोनी ने गोलकीपिंग की वजह से ही क्रिकेट में विकेटकीपिंग की। इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) मैच के ब्रेक में धोनी ने अंतरराष्‍ट्रीय फुटबॉल सितारों के सामने अपनी इस छुपी हुई प्रतिभा का बखूबी प्रदर्शन किया। उन्‍हें क्रिकेट के ही समान फुटबॉल जगत की हस्तियों से भी काफी सम्‍मान मिला।

एबी डी’विलियर्स – मल्‍टी स्‍पोर्ट्स

एबी डी’विलियर्स को क्रिकेट में मिस्‍टर 360 कहा जाता है। वे विश्‍व क्रिकेट में मौजूदा समय के सबसे चहेते क्रिकेटर बन चुके हैं। मगर एबी कई खेलों में द‍क्ष हैं। वे रग्‍बी, हॉकी और अन्‍य कई खेल खेल चुके हैं। इसके अलावा डी’विलियर्स गायकी भी शानदार करते हैं। हॉकी और रग्‍बी में तो डी’‍ि‍वलियर्स ने राष्‍ट्रीय स्‍तर के टूर्नामेंट भी खेले हैं। हालांकि क्रिकेट के प्रति उनका लगाव कुछ ज्‍यादा ही रहा, जिसकी बदौलत क्रिकेट भाग्‍यशाली रहा जो इस स्‍तर का खिलाड़ी मिला।

हाल ही में एंड्रयू फ्लिंटॉफ की किताब ‘सेकंड इनिंग्‍स: माय स्‍पोर्टिंग लाइफ बाय एंड्रयू फ्लिंटॉफ’ 22 अक्‍टूबर को बाजार में आई है।

इस दौरान उन्‍होंने अपनी छुपी हुई प्रतिभा यानी मुक्‍केबाजी का बखूबी उल्‍लेख किया। फ्लिंटॉफ ने कहा था कि अगर वह मुक्‍केबाजी को अपनाते तो निश्चित ही भारी रकम कमाते, लेकिन क्रिकेट से उन्‍हें बहुत सम्‍मान मिला।

हमने आपको उन क्रिकेटरों के बारे में बताना चाहा जो अन्‍य प्रतिभा के काफी धनी है, लेकिन क्रिकेट ऐसा खेल है जिसके लिए उनका जूनुन कम नहीं हुआ और देश की सेवा इस खेल के माध्‍यम से करना सही समझा।

Abhishek Nigam

Share
Published by
Abhishek Nigam

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago