ENG | HINDI

शराब की वजह से क्रिकेटरों ने करियर में झेली बर्बादी

symonds-featured

मोंटी पानेसर-

एशले जाइल्‍स के संन्‍यास लेने के बाद इस सिख खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन करके इंग्लिश प्रशंसकों के दिलों में अपनी जगह बनाई। हालांकि मोंटी को शराब की आदत ने डूबा दिया। 2013 अगस्‍त में मोंटी ने लंदन के नाइट क्‍लब में दो बाउंसरों के ऊपर शराब पीकर बाथरूम कर दी। इसकी भद्दी हरकत के कारण मोंटी की पत्‍नी उनसे दूर हो गई। ग्रीम स्‍वान के उदय की वजह से मोंटी टीम में प्रमुख से वैकल्पिक स्पिनर बन गए। वह टीम में अपनी जगह पक्‍की नहीं कर पाए। 33 वर्षीय मोंटी का करियर अब समाप्ति की ओर है और टीम में उनकी वापसी न के बराबर है।

monty-panesar

1 2 3 4 5 6 7