जैसी राइडर-
न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज और मध्यम तेज गेंदबाज भी एलकॉहल के कारण बदनाम क्रिकेटरों की सूची में शामिल हो गए। प्रतिभाशाली जैसी राइडर ने 2008 में शराब पीकर खिड़की तोड़ी और अपना ही हाथ तोड़ लिया। उन्होंने ऐसा क्राइस्टचर्च के बार में घुसने के लिए किया। पांच साल के बाद तो और बड़ा हादसा हुआ। राइडर को बार के बाहर पीटा गया जिसके बाद वह 56 घंटे तक कोमा में रहे। अब वह पूरी तरह स्वस्थ है और टीम में वापसी करने पर नजर गढ़ाए बैठे हैं।