एंड्रयू साइमंड्स-
ऑस्ट्रेलिया के मशहूर ऑलराउंडर जो अकेले के दम पर पूरे मैच का रूख पलटने की क्षमता रखते थे, को भी करियर के दौरान शराब की वजह से बहुत बर्बादी झेलना पड़ी। एक बार फिशिंग करने के शौक की वजह से साइमंड्स टीम मीटिंग में शामिल नहीं हुए। इसके अलावा 2009 में टी-20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ अभ्यास मैच की जीत का जश्न मनाने के कारण साइमंड्स का करियर ही खत्म हो गया। साइमंड्स ने बहुत अधिक मात्रा में शराब पी और विवाद किए। इसके बाद ऑलराउंडर को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया और वो दोबारा कभी देश का प्रतिनिधित्व नहीं कर सके। 2011 तक साइमंड्स ने टी-20 लीग जरूर खेली, लेकिन इसके बाद उन्होंने संन्यास लेना उचित समझा।