जीवन शैली

विश्व के इन 7क्रिकेटर्स के पास हैं अरबों और खरबों के राजाओं के महल जैसे घर

क्रिकेटर्स के करोड़ों के घर – मैदान पर अपना जलवा दिखाने वाले क्रिकेट धुरंधर असल जिंदगी में बेहद रॉयल तरीके से रहते हैं.

अगर विश्व के टॉप 7 क्रिकेटर्स के करोड़ों के घर की बात की जाए तो यह किसी राजा महाराजा के घरों से कम नहीं हैं.

क्रिकेटर्स के करोड़ों के घर 

१ – कुमार संगाकारा

श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर कुमार संगाकारा का ये सफेद बंगला आज से 8 दशक पुराना है. इस बंगले की शोभा बढ़ाता है इसका फल और फूलों से भरा खास गार्डन, संगाकारा के घर में लकड़ी के फर्नीचर की खास कारीगरी की गयी है जोकि घर की सुंदरता में चार चाँद लगाता है.

२ – शेन वॉटसन

शेन वॉटसन ऑस्ट्रेलिया के बेहतरीन खिलाड़ियों में से एक हैं, अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वॉटसन ने ब्रोंट में घर खरीदा था, इस घर की खास बात ये है कि इसमें चार बड़े-बड़े और आलीशान बेडरूम्स के अलावा एक स्विमिंग पूल भी है.

३ – शेन वॉर्न

वॉटसन की ही तरह शेन वॉर्न भी ऑस्ट्रेलिया के एक अन्य ऐसे खिलाडी हैं जिन्होंने क्रिकेट से सन्यास लेने के बाद महाराजाओं जैसी जिंदगी बसर करने का फैसला किया है. वॉर्न ने क्रिकेट को अलविदा कहते ही अपने लिए एक इटालियन मेंशन बनवाया जिसमें उनकी सब सुख सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है.

४ -क्रिस गेल

क्रिस गेल की रॉयल ज़िंदगी किसी से नहीं छुपी है. सोशल मीडिया के ज़रिए सभी इस बात से वाकिफ हैं कि गेल किस तरह डिस्को और डांस के शौकीन हैं. ठीक उसी तरह अपनी जरुरतों और शौक को नज़र में रखते हुए गेल ने अपने घर पर ही एक डांस फ्लोर थिएटर और बिलियर्ड रूम बना रखा है.

 

५ – सचिन तेंदुलकर

सचिन को क्रिकेट का कौन सा फैन नहीं जानता होगा. क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन अपने परिवार के साथ मुंबई में अपने एक आलीशान 5 मंजिला घर में रहते हैं. यह घर 6000 स्क्वेर फीट में फैला हुआ है. साथ ही आपको बता देंकि इस घर की पहली मंजिल तो केवल संचिन के अवॉर्ड्स से ही भरी हुई है.

६ – सौरव गांगुली

सौरव गांगुली को ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ के नाम से भी जाना जाता है. सौरव केवल नाम के ही प्रिंस नहीं हैं बल्कि सचमुच में कोलकाता में उनके पूर्वजों का महल है जिसमें कुल 48 कमरे हैं. गांगुली के 4 मन्जिला घर में करीब 50 लोग रहते हैं.

७ – रिकी पोंटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग ऑस्ट्रेलिया के ना केवल सबसे सफलतम कप्तान हैं बल्कि इस लिस्ट में टॉप करने वाले एकमात्र क्रिकेटर भी हैं. रिकी पोंटिंग का घर अब तक के सभी क्रिकेट खिलाड़ियों से महँगा है. पोंटिंग के 7 बेडरूम वाले घर की कीमत 10 मिलियन डॉलर बताई जाती है. इस आलीशान घर में स्विमिंग पूल, टेनिस कोर्ट के आलावा एक पर्सनल थिएटर भी है.

ये है क्रिकेटर्स के करोड़ों के घर – तो दोस्तो ये थे विश्व के क्रिकेट खिलाड़ियों के सबसे महंगे और आलीशान घर. वैसे हाल ही में विराट कोहली ने शादी के बाद अपने और अनुष्‍का के लिए एक नया घर खरीदा है जोकि बहुत शानदार है.

आपको इनमें से किस का घर सबसे अधिक भाया हमें कमंट करके जरूर बताए और साथ ही क्रिकेट और अन्य खबरो के लिए हमारा पेज फोलो करे.

Namrata Shastri

Share
Published by
Namrata Shastri

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago