एक बार फिर मैं ‘बसकर स्वामी ’ आपका स्वागत करता हूँ ND तिवारी इंडिया न्यूज़ पर.
आज की क्रैकिंग न्यूज़ : उमा भारती को जान का खतरा, शिवराज ने कहा LOL
बांग्लादेश के तारे आये फिर से ज़मीन पर
अब खबरें विस्तार से
तो सबसे बड़ी खबर जो आ रही है वो ये है कि व्यापम घोटाले से जुड़े लोगों की रहस्यमयी मौतों के बाद उमा भारती ने कहा है कि उन्हें भी डर लगने लगा है.
अब मैं आपको बताऊंगा ऐसी राज़ की बात
उनके इस बयां के बाद अमित शाह ने उनको फ़ोन करके कहा कि कैसी बुडबक वाली बाते कर रही हो उमा बेन. एक तो मध्यप्रदेश में सरकार अपनी, घोटाला अपना, पुलिस कानून जाँच सब अपना फिर काहे का डर.
और क्या ज़रूरत थी बोलने की की तुमको डर लग रहा है, ऐसा बोल कर तुमने अपना इकबाल ए जुर्म कर लिया कि तुमने भी व्यापम की गंगा में बहुत डुबकी लगा लगा के स्नान किया है.
शवराज सिंह चौहान ने उमा बहरती से कहा है कि डरने की ज़रूरत नहीं है, उनका नाम सफाई वाली लिस्ट में नहीं है.
लाइम लाइट के लिए भी क्या क्या करती हो. गंगा की सफाई में काहे ध्यान नहीं लगाती.
अगली खबर है कि बरसों से भूले बिसरे गीत की तरह भुलाये जा चुके कल्याण सिंह भी हनी सिंह के गानों की तरह उछलने लगे.
जन गण मन से अधिनायक निकाल दो. चाचा इतनी उम्र तक तो जन गण मन करते रहे अब जब रिटायर करके राज्यपाल बना दिया तो किसलिए बोल रहे हो. शांति से रहो ना.
वैसे जब हमने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से उमा भारती के डर के बारे में पूछा तो उनका रिएक्शन कुछ ऐसा था
अगली खबर के लिए चलते है क्रिकेट विशेषज्ञ “वेल्ला सलीम ” के पास
मैं वेल्ला सलीम आपका स्वागत करता हूँ और आज आपको बताता हूँ कि मेरी तरह टाइम से पहले उचल कूद मचाने वालों का क्या हश्र होता है. चलिए आपको ले चलते है सीधे बांग्लादेश जहाँ दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश में क्रिकेट मैच हो रहे है.
भारत को पहली बार वन डे श्रृंखला हराने के बाद से बांग्लादेश सातवें आसमान पर पहुच गयी थी और असे बर्ताव कर रही थी कि उन्होंने विश्वकप जीत लिया. खिलाडियों का मखौल उड़ाने लगी थी.
ये सब देखकर BCCI के अध्यक्ष जगमोहन डालमिया ने ICC को कहा की ज़रा बांग्लादेश को ज़मीन पर लाओ. तो बांग्लादेश की औकात दिखाने के लिए ICC ने दक्षिण अफ्रीका की टीम को खेलने भेज दिया.
पहले T 20 में ही बांग्लादेश के तारे ज़मीन पर आ गए. और दूसरे मैच के बाद तो सुना है उन्होंने भारतीय टीम को माफ़ीनाम भी लिख कर भेज दिया कि गलती हो गयी आगे से ऐसा नहीं होगा.
जब हमने भारत की टीम से संपर्क करने की कोशिश की तो पता चला भारतीय टीम अपनी रैंकिंग सुधारने और आजिंक्य रहने को कोहली का प्रतियोगी बनाकर टीम में फूट डलवाने ज़िम्बाब्वे के दौरे पर गयी है.
अब देखना ये है की बांग्लादेश की अफ्रीका क्या दुर्गति करता है और भारत ज़िम्बाब्वे को हराकर कितनी छाती चौड़ी करता है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…