नमस्कार मैं ‘बसकर स्वामी ’ आपका स्वागत करता हूँ ND तिवारी इंडिया न्यूज़ पर.
आज हम आपको बताएँगे इस सदी का सबसे बड़ा राज, मिलवायेंगे ऐसे मेहमान से जो है बहुत ही ख़ास.
ना जाने कौन कौन पड़ा है उनके पीछे पर वो सबको चकमा देकर उड़ जाती है, पर आज वो आपके होस्ट और दोस्त ‘बसकर स्वामी ’ की पकड़ में आ ही गयी.
आईये आप और मैं स्वागत करते है हमारे विशेष मेहमान “ब्लू मॉरमॉन ” आज के विशेष कार्यक्रम में जिसका नाम है क्रैकिंग न्यूज़ : देख तमाशा तितली का
आज़ादी के इतने साल बीत गए क्या कभी किसी ने सोचा कि राष्ट्रीय पशु राष्ट्रीय खेल राष्ट्रीय ये राष्ट्रीय वो की तरह ही एक राष्ट्रीय तितली भी होनी चाहिए.
नहीं सोचा न, किसी भी सरकार को कोई सुध नहीं आई. पर केंद्र सरकार चाहे भूलती रहे या गलती करती रही हो पर महाराष्ट्र की सरकार ने एक क्रांतिकारी कदम उठाते हुए पूरे तितली समुदाय के लिए एक महान कदम उठाया है.
वर्षों से दबे कुचले तितली समुदाय को महाराष्ट्र सरकार ने एक प्रतिनिधि प्रदान किया है. जी हाँ एक महत्वपूर्ण बैठक में भारी बारिश के दौरान भी सरकार ने ये प्रस्ताव पारित किया की ब्लू मॉरमॉन महाराष्ट्र की राज्य तितली होगी.
इस प्रस्ताव का ना सिर्फ सरकार ने अपितु विपक्षी दलों के साथ साथ कीट पतंगा नेशनल यूनियन ने भी स्वागत किया है.
तो आइये मिलते है ब्लू मॉरमॉन से जी हाँ ब्लू मॉरमॉन से राज्य तितली बनने के बाद पहला और एक्सक्लूसिव इंटरव्यू .
स्वामी – मॉरमॉन आपका स्वागत है हमारे चैनल पर, और हाँ हमेशा की तरह आप बहुत खूबसूरत लग रही है.
ब्लू – धीरे नहीं बोल सकते क्या बसकर, थूक उछल उछल कर नाक पर आ रहा है मेरे.
स्वामी – पूरा भारत जानना चाहता है कि आपको अभी कैसा लग रहा है ?
ब्लू – अबे धीरे बोल और मुहं थोडा कम खोल. मुझे ऐसा लग रहा है जैसे मैं बारिश में कड़ी हूँ, कितना थूक उछालता है .
स्वामी – माफ़ करना. अच्छा बताइए आपको कैसा लग रहा है, राज्य तितली बनकर?
ब्लू – बहुत ही अच्छा लग रहा है. मैं सांतवे आसमान पर हूँ, मैं बचपन से ही राज्य तितली बनना चाहती थी.
स्वामी – अच्छा तो आपकी जिंदगी में क्या बदलाव आया है राज्य तितली बनाने के बाद?
ब्लू – मेरी जिंदगी में बहुत बदलाव आया है. अब मैं तितली समुदाय के लिए कुछ करना चाहती हूँ. इसके आलावा मैं गरीब और बीमार कीड़ों के लिए भी कुछ करना चाहती हूँ.
(फ़ोन बजता है )
‘ जी हाँ , मैं राज्य तितली बोल रही हूँ. हाँ ब्ल्यू मॉरमॉन ही बोल रही हूँ . क्या सच में , आप मजाक तो नहीं कर रहे. मुझे भरोसा नहीं हो रहा कि आप मुझे ऐसा चांस देंगे. बहुत बहुत शुक्रिया ’
स्वामी – किसका फ़ोन था मॉरमॉन ?
ब्लू – ‘बसकर’ तुम्हे विश्वास नहीं होगा, महेश भट्ट साब का फ़ोन था. वो मुझे अपनी अगली फिल्म में लांच करना चाहते है. उनकी जिंदगी में भी एक तितली आई थी उसी सत्य घटना पर वो मुझे लेकर फिल्म बनाना चाहते है.
स्वामी – पर आप तो अभी कह रही थी कि आप गरीब कीड़ों के लिए काम करेंगी .. उसका क्या हुआ ?
ब्लू – वैसे मेरा कोई कुछ उखाड़ नहीं सकता तो मैं कैमरे के सामने कुछ भी बोल सकती हूँ .
तो स्वामी और पब्लिक आज आपको बताती हूँ सच.
स्वामी – देखिये आज होगा सबसे बड़ा खुलासा यहाँ पर …..
ब्लू – चुप, कितनी बार बोलूं के चिल्ला मत. कान की माँ मत फोड़. ऐसा कोई खुलासा नहीं कर रही वही बताने वाली हूँ जो सबको पता है.
ब्लू – सरकार कोई भी हो उसे पब्लिक से कोई मतलब नहीं है, राज्य तितली राज योग फलाना ढिमका करने के नाटक है बस. कितनी मीटिंग हुई, कितना खर्चा, कितने मंत्री संत्री अफसर लगे, फाइलों पर फाइलें बनी पर उस से होगा क्या ? बाहर चलो और पूछो किसी से की ब्लू मॉरमॉन होती क्या है पता है ? किसी को नहीं पता यहाँ तक कि उन मंत्रियों को भी शायद पहले नहीं पता हो और अब भी अगर गलती से उनके घर में किसी फूल पत्ती पर बैठ गयी तो फटाक की आवाज़ आएगी और अखबार के नीचे मेरा मलीदा होगा.
स्वामी – पर पर आपको तो कीड़ों के लिए कुछ करना चाहिये ना? आपने राज्य तितली बनाने के बाद अपनी स्पीच में बोला था.
ब्लू – देखो स्वामी बड़ी बड़ी बातें सब बोलते पर करते कोई नहीं है. मैं कुछ नहीं करने वाली कीड़ों के लिए, सबसे पहले बनाना है मुझे अपना फ़िल्मी कैरियर.
उसके प्रमोशन के नाम पर दो चार गरीब कीड़ों के साथ सेल्फी खिंचाकर इन्स्टाग्राम फेसबुक पर पोस्ट कर दूंगी हो गयी गरीब कीड़ों की मदद. और आज की मूर्ख जनरेशन aaawww aawwww करके 36000 लाइक और कमेंट आ जायेंगे .
स्वामी – अच्छा और जाने से पहले सरकार और जनता के नाम कोई सन्देश ?
ब्लू – सरकार के लिए सन्देश है कि जब महाराष्ट्र के शहर बारिश से परेशां है, मुंबई में खड्डे है या खड्डों में मुंबई पता नहीं.
ना जाने कितने किसान लटक रहे है हर रोज़ पेड़ पर उनकी फ़िक्र करो. तितलियाँ तो अपने आप आ जाएँगी अगर खेत और खुशहाली होगी.
जनता के लिए सन्देश ये है कि फालतू के तुचियापे छोड़ कर कुछ करो , आँख बंद करके शनि और मंगल को 11 मैसेज फॉरवर्ड करना बंद करो.
बत्तख जैसी शक्ल बना कर सेल्फी लगानी बंद करो. और आखिर में हीरोइन बनने के बाद मैं जिस पार्टी का प्रचार करू उसे ही वोट करो.
स्वामी – आप ऐसे चिल्लाती है तो कितनी अच्छी लगती है, लगता है कि “हम बने तुम बने एक दूजे के लिए ”
पलीज़ एक सेल्फी मेरे साथ भी.
ब्लू मॉरमॉन ‘तितली उड़ी बस पर चढ़ी ड्राईवर बोला आजा मेरे पास तितली बोली हट बदमाश’ गुनगुनाती हुयी स्वामी के स्टूडियो से उड़ जाती है.
*नोट – ये आर्टिकल हास्य व्यंग्य के लिए है कृपया इसे अन्यथा ना ले *
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…