ENG | HINDI

क्रैकिंग न्यूज़ : अरविन्द केजरीवाल के नाम पर बनेगी फिल्म “चंदा मामा ”

kejriwal

मैं बसकर स्वामी एक बार फिर स्वागत करता हूँ आप सबका ND तिवारी न्यूज़ पर

सबसे पहले तो मैं आप सबको टोपी लगाकर ईद की मुबारकबाद देता हूँ.

सेकुलर दिखाने के लिए क्या क्या करना पड़ता है न.

चलिए अब देखते है आज की क्रैकिंग न्यूज़ : अरविन्द केजरीवाल के नाम पर बनेगी फिल्म “चंदा मामा

arvind-kejriwal

बॉलीवुड में आजकल बायो पिक का बाज़ार गर्म है. सिल्क स्मिता से लेकर मिल्खा सिंह, मैरी कोम और पान सिंह तोमर पर फिल्मे बनी है और सफल रही है यहाँ तक कि महेंद्र सिंह धोनी और अजहर पर भी फ़िल्में बन रही है.

खिलाडियों और फ़िल्मी सितारों पर जहाँ थोक के भाव फ़िल्में बन रही है वहीँ किसी राजनेता पर कोई फिल्म नहीं बनाना चाहता.

ऐसे में हमें खबर मिली है कि आम आदमी पार्टी के नेता और नारियों के मसीहा सोमनाथ भारती अरविन्द केजरीवाल पर एक बायो पिक बनाना चाहते है.

सूत्रों का ये भी कहना है कि निर्देशक के लिए वो साजिद खान को लेना चाहते है, क्योंकि ऐसे गंभीर विषय के साथ अगर कोई न्याय कर सकता है तो वो सिर्फ साजिद खान है.

Sajid-Khan_3

उनकी फिल्म बनाने के उम्दा स्टाइल और गंभीरता वो हिम्मतवाला और हम्शक्ल्स बनाकर पहले ही दिखा चुके है.

जब हमने अरविन्द केजरीवाल से इस फिल्म के विषय में जाना तो उन्होंने खीसे निपोरते हुए कहा “सब मिले हुए है जी ”

जब हमने साजिद से इस विषय में बात की तो साजिद ने कहा कि ये भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म होगी. इसका बजट करीब 500 करोड़ होगा जो आम आदमी पार्टी के फण्ड से आएगा .

ये भारत की पहली 4D फिल्म होगी. इस फिल्म की खासियत ये होगी कि इस फिल्म के वो दृश्य जिनमे अरविन्द केजरीवाल चंदा मांगेंगे उन दृश्यों में स्क्रीन से उनका हाथ बाहर निकलेगा और दर्शकों से चंदा मांगेगा .

arvind-kejriwal-2014-pictures

इस फिल्म का संगीत और गीत की ज़िम्मेदारी प्रसिद्ध कवि शायर और शास्त्रीय संगीत के जानकार उस्ताद यो यो हनी सिंह देंगे.

उन्होंने फिल्म के एंथम चंदा सोंग पर काम करना भी शुरू कर दिया है.

इस फिल्म की नायिका का चयन अभी तक नहीं हुआ है पर ख़बरों की माने तो कुमार विश्वास इस दौड़ में सबसे आगे है.

kumar-vishwaspic

फिल्म के अन्य कलाकारों की अभी घोषणा नहीं की गयी है पर जल्द ही कर दी जाएगी.

इस फिल्म की कुछ तस्वीरें हमे मिली है जो हम आपको दिखा रहे है.

Kejriwal-muffler-trend-looks-like-airhostase

इस फिल्म का नाम चंदा मामा रखा गया है. इसकी वजह बताई जा रही है की केजरीवाल बच्चों में भी बहुत पोपुलर है. इस तरह इस टाइटल से ये फिल्म एक तीर से दो निशाने लगाएगी. पहला के बच्चे ये फिल्म ये सोचकर देखेंगे कि ये फिल्म में चंदा मामा के बारे में है .

दूसरा ये कि ये टाइटल पूर्णतया केजरीवाल के व्यक्तित्व को दर्शाती है.

आम आदमी पार्टी इस फिल्म के लिए एक नया प्रोडक्शन हाउस भी खोलने वाली है. जिसका नाम होगा

KLPD फिल्म्स (केजरीवाल लोकपाल दल फिल्म्स )

तो तैयार रहिये दुनिया की सबसे ईमानदार फिल्म देखने के लिए.

केजरीवाल ने कहा है कि इस फिल्म के प्रमोशन के लिए वो देश भर में चन्दा मांगेगे और धरना देंगे. साथ ही साथ जो ज्यादा चंदा देगा उसे इस फिल्म में केजरीवाल द्वारा इस्तेमाल की हुयी बुशर्ट, स्वेटर और मफलर दिया जायेगा.

टिकेट का भी एक हिस्सा चंदे में जायेगा.
इस फिल्म के लिए कहा जा रहा है कि ये दुनिया की पहली ऐसी फिल्म होगी

BL21_KEJRIWAL_PROT_1726979f

जो चंदे के द्वारा चंदा उगाहने के लिए बनेगी. इस फिल्म की टैग लाइन रईस फिल्म की तर्ज पर बनिये का दिमाग और नेता का ड्रामा होगा.

हमारे चैनल की तरफ से “ईमानदारिका बोस ” और “क्रांतिकारी बाजपेयी ” दिन रात एक कर इसका प्रचार करने वाले है.

हम आशा करते है कि ये फिल्म बाहुबली का रिकॉर्ड भी तोड़े और 100 -200  अवार्ड्स भी जीते. वैसे केजरीवाल ने कहा है कि अगर इस फिल्म को चंदे में ऑस्कर अवार्ड नहीं दिया तो वो लोटा रजाई ले जाकर अमेरिका में धरना देंगे.

इस फिल्म के बारे में जानकारी के लिए पढ़ते रहिये क्रैकिंग न्यूज़.

कल फिर मिलते है.

नोट : ये एक व्यंग्य है कृपया अन्यथा ना ले