एक बार फिर मैं ‘बसकर स्वामी ’ आपका स्वागत करता हूँ ND तिवारी इंडिया न्यूज़ पर.
1. आज की क्रैकिंग न्यूज़ : बराक ओबामा बनेंगे भारत के प्रधानमंत्री
उसके बाद देखिये
2. ट्रेंडिंग मुद्दा ना मिलने पर फेस्बुकिया क्रांतिकारियों की हालत नाजुक
3. डिएगो मैराडोना है भारतीय
4. ABCD 2 पर किया दर्शक ने केस
अब खबरें विस्तार से
पहले अमेरिका में गोरे राष्ट्रपति बनते थे फिर बराक ओबामा पहले अश्वेत बने तो फिर भूरे लोग पीछे क्यों, इसीलिए बॉबी जिंदल ने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की दौड़ में अपना नाम भी लिखा दिया है.
ये बड़ी खबर नहीं है. बड़ी और एक्सक्लूसिव खबर ये है कि ओबामा के बचपन के मित्र और भारत के प्रधानमंत्री ने बराक को एक उम्दा रिटायरमेंट प्लान बताया है.
सूत्रों की माने तो बराक जैसा की मोदी उनको प्यार से बुलाते है को मोदी ने कहा है कि उनके दो कार्यकाल होने के बाद वो एक तरह से सक्रिय राजनीति से दूर हो जायेंगेतो उसके बाद वो भारत आकर राजनीति कर सकते है और 2019 का चुनाव भी लड़ सकते है. क्योंकि भारत में मरने तक रिटायरमेंट नहीं होता है.
बराक को भारत बुलाने के पीछे मोदी की बहुत बड़ी कूटनीति है, इस दांव से वो एक तीर से दो नहीं बहुत से शिकार कर लेंगे.
अमित शाह और मोदी की प्लानिंग के हिसाब से अगले लोकसभा चुनाव में बराक को उतारने के ये फायदे होंगे
1) बराक अश्वेत है
2) बराक मुस्लिम है तो बीजेपी को हिन्दू मुस्लिम दोनों तरह के वोट मिलेंगे
3) बराक ग्लोबल फेस है तो NRI वोट भी मिलेंगे
4) इसके अलावा सबसे बड़ा कारण है पाकिस्तान को भारत में शामिल करना आसान हो जायेगा. तो इंतज़ार कीजिये बराक के भारत आने का शायद उसके बाद “अच्छे दिन आ जाये ”
अगली खबर के लिए चलते है विशेष संवाददाता “क्रांतिकारी बहुत क्रांतिकारी बाजपेयी ” के पास
(हाँ किस बारे में बोले तो ज्यादा trp मिलेगी? वाह क्या आईडिया दिया है क्रांतिकारी बहुत ही क्रांतिकारी )
ओह कैमरा ऑन था.
तो आज की बड़ी खबर ये है कि योगा डे और ललित मोदी के बाद कोई खास बड़ा मुद्दा ट्रेंडिंग नहीं कर रहा है.
फेसबुक के समाजसेवी, क्रांतिकारी और विचारकों ने बहुत कोशिश की नए मुद्दे बनाने की नए ट्रेंड चलने की पर कोई फायदा नहीं हुआ. सब के सब ट्रेंड बॉम्बे वेलवेट की तरह फुसकी बम निकले. सरकार के स्कैम, चिक्की घोटाला और भी ना जाने क्या क्या ट्राई किया पर उनके फैंस और फोलोवर्स को कुछ भी रास नहीं आया. इस गंभीर समस्या की वजह से बहुत से क्रांतिकारी बुद्धिजीवी अपने घरों में पागलों जैसा व्यवहार करने लगे और अपने पडौसियों से लेकर काम वाली बाई को मुद्दे बनाने की कोशिश करने लगे.
सुना है एक फेस्बुकिया क्रांतिकारी विचारक ने तो ये भी कहा कि ये सब सरकार की एक चाल है क्रांति को रोकने की.
जब उन्ही के एक डाई हार्ड फैन ने उनकी इस बात को टुचीयापा कहा तो उन्होंने वो पोस्ट दिल पर पत्थर रखकर डिलीट कर दिया और फेसबुक से बैराग ले लिया.
इस गंभीर स्थिति के मद्देनजर अखिल भारतीय फेसबुक क्रांतिकारी विचारक मंच ने एक आपात बैठक बुलाई. सभी बुद्धिजीवियों के गंभीर चिंतन के बाद ये फैसला लिया गया कि बैक टू द बेसिक मतलब कविता, कहानी और दार्शनिक बातें चेप चेप कर फिर से भीड़ इकट्ठी करो.
जब तक कि कोई मस्त मसालेदार ट्रेंडिंग मुद्दा ना मिल जाए.
मैं क्रांतिकारी आशा करता हूँ कि उन्हें इस कदम में सफलता मिले और भारत क्रांति की और अग्रसर हो. मेरी “चे ” वाली टी शर्ट कहाँ गयी
नमस्कार दोस्तों मैं आपकी चहेती रंजना व्हाट्स अप एक बार फिर पूरे मेक अप के साथ आपका स्वागत करती हूँ.
ये खबर ऐसी है की सुन कर आप चौंक जायेंगे, बीजेपी के संबित पात्रा ने एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि कैसे एक साजिश की वजह से भारत ने एक भारतवंशी में पैदा हुआ महान फुटबॉल खिलाडी खो दिया.
पात्रा और काटजू ने एक प्रेस कांफ्रेंस में बताया की अर्जेंटीना के महान खिलाडी डिएगो माराडोना दरअसल भारतीय है.
उनका जन्म भारत में हुआ था और उनका नाम द्वारका मनदेव था. वो भारत के एक गाँव में जन्मे थे पर गरीबी की वजह से उनके घर वालों ने उनको काम करने के लिए भेज दिया और वहां से अर्जेंटीना चले गए. पात्रा ने प्रधानमंत्री मोदी और सचिन तेंदुलकर को पत्र लिखकर मांग की है की द्वारका उर्फ़ डिएगो भारत लाये जाए या नहीं पर उनकी कप्तानी में जीता हुआ विश्वकप भारत आना ही चाहिए.
हम आशा करते है कि बहुत जल्द देश का गौरव देश में आ जाये .
मैं “शरण पादर्श ” ABCD 2 जिसने इस साल के सारे रिकॉर्ड तोड़े है विवादों में फँस गयी है. लाजपत नगर के राम सिंह गुज्जर ने इस फिल्म के खिलाफ FIR दर्ज की है. राम सिंह ने अपनी FIR में लिखा है कि उनके साथ धोखा हुआ है. आइये आपको रामसिंह से डायरेक्ट बात करवाते है और जानते है कि उनके साथ क्या धोखा हुआ है.
पादर्श – हाँ तो रामसिंह जी जरा बताइए आपको कैसा धोखा हुआ?
(लगता है नेटवर्क बिजी है फिर से कॉल करता हूँ )
कॉलर ट्यून बजती है “छोरी बैठ पजेरो पे तेरा अप्पी बर्थडे मनाये ”
रामसिंह : कोण बोल रहा स ?
पादर्श : जी मैं शरण पादर्श बोल रहा हूँ .
रामसिंह : ओह तू बोल रहा स, तू वही है न जो बकवास सड़ी सड़ी फिल्मों को 3-4 रेटिंग देवे, ससुरे किसी दिन मिल गया ना तो बन्दर की डिक्की जैसा लाल कर दूंगा तेरी गा*ड को.
पादर्श : बड़ी अच्छी बातें करते है आप, सिंह साब. अच्छा बताइए आपके साथ ABCD 2 में कैसा धोखा हुआ.
रामसिंह : देख भाई पादर्श धोखा एक नहीं दो दो हुए स. देख पहला तो ये कि ये ससुरी कोई फिलम थी ही नहीं, खली नाच ही रहे थे ऐसो लागे की किसी की बारात जारी स . और दुसरा और सबसे बड़ा धोखा जो था वो यो कि पोस्टर पर ABCD लिख दिया तो मैंने लगा कि थोड़ी मोड़ी अंग्रेजी भी सीख जावेंगे फिलिम के बहाने पर यहाँ भी ससुर के नातियों ने टूचिया बना दिया. मिल जाए ना तो उनकी गा*ड पाड़ दूंगा. और ससुरे पादर्श तू मिल मेरेको कभी साले पैसा ले लेकर रेटिंग देकर कित्ते पैसे बर्बाद कराये है हमारे.
पादर्श : हमारा संपर्क टूट गया है सिंह साब से. आज के समाचार यही समाप्त.
रामसिंह : अबे ओ पादर्श भोस* के , कोई लाइन कट नहीं हुयी है, सुन स्साले बहुत ओइतेगा तू अगर आज के बाद गुंडे, एंटरटेनमेंट, हैप्पी न्यू इयर ,किक को 4-5 स्टार दिए तो इब रख फ़ोण नहीं तो फ़ोण में घुस कर कंटाप मारूंगा.
नोट *ये आर्टिकल सिर्फ हास्य व्यंग्य के लिए है कृपया अन्यथा ना ले *
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…