भारत

देश में पहली बार हुई गायों की आंखों की सर्जरी !

गायों की आंखों की सर्जरी – देश भर में हर दिन विज्ञान एक नए स्तर की ओर अग्रसर हो रहा है।

विज्ञान के इसी उन्नति की देन हैं कि देश में पहली बार 5 गायों की आखों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया हैं। इतना ही नहीं इस ऑपरेशन के लिए पहले गौशाला में विशेष तौर पर ऑपरेशन थिएटर तैयार किया गया और फिर उसके बाद पांच गायों की आंखों की सर्जरी – गायों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया गया।

कब, कहां और कैसे हुआ यह ऐतिहासिक ऑपरेशन – गायों की आंखों की सर्जरी

राजस्थान के जोधपुर पास मंडोर में स्थित एक गौशाला में इस ऑपरेशन थियेटर को तैयार किया गया। मंडोर की इस गौशाला का नाम है पन्नालाल गौशाला… पन्नालाल गौशाला भारत देश की पहली ऐसी गौशाला है, जहां ना सिर्फ 5 गायों का मोतियाबिंद का ऑपरेशन हुआ है, बल्कि गायों को दी जाने वाली इस खास इलाज सुविधा का शुभांम्भ भी किया गया है।

ऑपरेशन थिएटर बनाकर पूरी सुविधा के साथ किये गए ऑपरेशन के बाद जहां अभी मात्र 5 गायों का इलाज हुआ है, वहीं अब इस प्रकिया को और आगे बढ़ाते हुए अगले ऑपरेशन की तैयारी में अब डॉ. झीरवाल की पूरी टीम जुट गई है।

बतां दे कि अगला ऑपरेशन जल्द ही होने वाला है, जिसमें करीबन 100 गायों को एक साथ मोतियाबिंद का ऑपरेशन किया जायेगा। साथ ही बया दे कि जिन 5 गायों की आंखों की सर्जरी हाल ही में की गई है उनमें सभी गायों का स्वास्थय एकदम ठीक है।

गायों के ऑपरेशन से जुड़ें इस ऐतिहासिक फैसले के बारें में खुद गौशाला प्रबंधन समिति के कोषाध्यक्ष ने दी है, साथ ही उन्होंने यह भी बताया है कि किस तरह एक लम्बें समय से वह लोग गायों के मोतियाबिंद के इलाज की पहले से तैयारियां कर रहे थे, जिसे बीते महीने उनकी पूरी टीम ने काफी सुव्यवस्थित ढंग के साथ अंजाम दिया और सफल बनाया।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस परियोजना को अंजाम देने से पहले किस तरह पिछले महीने राजस्थान में एक शिविर का आयोजन किया गया, जिसका नाम था पशु चिकित्सा और पशु विज्ञान। इस कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान के बीकानेर के विश्वविद्धालय में किया गया। इस आयोजन समारोह के दौरान नेत्र रोग विभाग के प्रमुख सुरेश कुमार झीरवाल की टीम ने कई ऑपरेशन किए थे। पशु नेत्र मामलों में बेहद खास डॉक्टर माने जाने वाले डॉ. झीरवाला ने बताया कि किस तहर इससे पहले उनकी टीम ने बिल्लियों, खरगोश, बत्तख, श्र्वान, व अन्य कई पशुओं की आखों के ऑपरेशन भी किये है।

इन सभी जानवरों की नेत्र शक्ति का ध्यान रखने वाले डॉ. झीरवाला और उनकी टीम ने पहली बार गायों के लिए इस तरह के ऑपरेशन थिएटर का बंदोबस्त कर मोतियाबिंद के ऑपरेशन को अंजाम दिया है।

डॉ. झीरवाला अभी अपनी इस इलाज प्रवृति को राजस्थान में और आगे बढाते हुए नए-नए आयामों पर ले जाना चाहते हैं। जोधपुर के पास मंडोर में 50 बीघे में फैली यह पन्नालाल गौशाला  करीबन 145 साल पुरानी है। इसमें करीबर 4 हजार से ज्यादा शारीरिक रूप से अपंग और बीमार गायों और 700 दृष्टिहीन गायों की देखरेख की जाती है। इतना ही नहीं यहां जानवरों के अलावा पक्षियों का भी डेरा है।

इस गौशाला में करीबन 80 कर्मचारी इन सभी पशु-पक्षियों की देखरेख के लिए रखे गए हैं।

Kavita Tiwari

Share
Published by
Kavita Tiwari

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago