12वीं में अगर आपने आर्ट स्ट्रीम रखा है और अच्छी सैलरी की चाहत में कोर्सेज की तलाश कर रहे है, तो परेशान मत होइए.
क्योंकि आर्ट्स स्ट्रीम में सोशियोलॉजी, लिटरेचर, पॉलिटिकल साइंस, इकोनॉमिक्स, हिस्ट्री, जियोग्राफी जैसे विषयों की गहराई से अध्ययन कराई जाती है. उसके बाद आपके सामने कई सारे विकल्प मौजूद हैं. बस इसके लिए जरूरत है तो कड़ी मेहनत और पॉजिटिव सोच की.
आज हम आपको अपने उन कोर्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं. बारहवीं के बाद इन कोर्सेज को कर आप अच्छी सैलरी वाली नौकरी पा सकते हैं.
अच्छी सैलरी वाली नौकरी –
1. एनिमेटर और ग्राफिक डिजाइन आर्टिस्ट
अगर आप क्रिएटिव हैं तो आपके लिए इससे अच्छा दूसरा कुछ नहीं हो सकता. इन दोनों प्रोफेशनल कोर्स में डिजाइनिंग, ड्राइंग और डिजाइनिंग के सॉफ्टवेयर से जुड़ी तकनीकी जानकारी होनी चाहिए. आप चाहें तो बैचलर ऑफ फाइन आर्ट ग्राफिक डिजाइन और एनिमेशन कोर्सेज के बाद लगभग 3-5 लाख रुपए सालाना की सैलरी आसानी से पा सकते हैं. नौकरी के अलावा फ्री लॉचिंग से भी आप इस क्षेत्र में अच्छी – खासी कमाई कर सकते हैं.
2. फैशन डिजाइनिंग
फैशन डिजाइनिंग एक ऐसी कला है, जिसमें एक्सरसाइज और कपड़ों की डिजाइन की जाती है. इसके लिए ना सिर्फ स्केचिंग बल्कि कई कोर्सेज भी होते हैं. जैसे प्रिंटिंग, फैब्रिक डाइंग, कंप्यूटर एडेड डिजाइन, ज्वेलरी डिजाइनिंग, एक्सेसरीज, गारमेंट डिजाइनिंग, मॉडलिंग, लेदर डिजाइन, टेक्सटाइल डिजाइनिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, अपैरल कंस्ट्रक्शन मेथड, टेक्सटाइल साइंस जैसे कोर्सेस इसमें शामिल हैं. इस कोर्स को करने के बाद अनुभव पाकर आप हर महीने 25 – 50 हजार रुपए की शुरुआत कर सकते हैं.
3. इंटीरियर डिजाइनिंग
अगर आपको घर सजाना पसंद है. और बेहद क्रिएटिव हैं, तो आपके लिए ये कोर्स बहुत हीं शानदार और फायदा पहुंचाने वाला है. इसमें अपने क्लाइंट के हिसाब से इंटीरियर डिजाइन करना पड़ता है. इस कोर्स में ऑफिस और घर को आकर्षक लुक देने के साथ, स्पेस का बेहतर इस्तेमाल करना सिखाया जाता है. इसलिए इस कोर्स को करने के लिए कम्यूनिकेट होने के साथ-साथ इमेजिनेटिव भी होना आवश्यक है. इस कोर्स को कई संस्थानों के द्वारा करवाया जाता है. इंटीरियर डिजाइनिंग का कोर्स करने के लिए 12वीं के बाद आप अप्लाई कर सकते हैं. इंटर्न के तौर पर आप 20 हजार रुपए महीना कमा सकते हैं. आगे चलकर इसमें बहुत अच्छी – खासी कमाई होती है.
4. होटल मैनेजमेंट
होटल मैनेजमेंट के लिए कई तरह के कोर्सेज मौजूद हैं. 12वीं और ग्रेजुएशन के बाद आप इस कोर्स को कर सकते हैं. इस की अवधि 6 महीने से लेकर 3 साल तक होती है. हमारे भारत देश में होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई के लिए नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी काफी बेहतरीन सरकारी संस्था है. इस कोर्स को करने के बाद आप मैंनेजर, मैनेजमेंट ट्रेनी, शेफ, सेल्स एक्सिक्यूटिव, कस्टमर रिलेशन ऑफ सिक्योरिटी और कैटरिंग ऑफिसर की नौकरी आसानी से पा सकते हैं. क्षेत्र में बतौर ट्रेनि शुरुआती दौर में आप 18- 25 हजार तक महीने की सैलरी पा सकते हैं. बाद में जैसे – जैसे आपका अनुभव बढ़ता जाएगा, उस हिसाब से आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी. कम – से – कम 45 से 70 हजार रुपए महीना पा सकते हैं.
ये कोर्सेज आपको अच्छी सैलरी वाली नौकरी दे सकते है – इन सबके अलावा और भी बहुत कुछ है. जिस कोर्स को कर आप अपने करियर के तौर पर चुन सकते हैं. लेकिन सबसे बड़ी बात तो ये होती है कि अगर आपके अंदर प्रतिभा है और उसे लोगों के सामने लाने की कला आप जानते हैं तो आप दिन – दूनी, रात – चौगुनी तरक्की कर सकते हैं.
उसके लिए जरूरी है कि आप अपने अंदर के उस शख्सियत को पहचानें जिसमें आप क्रिएटिव हों उसे ही चुनें. निश्चित तौर पर सफलता आपके कदम चूमेगी.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…