संबंध

तस्वीरों में देखिये किस तरह से हनीमून के मजे लेते हैं कपल्स !

हनीमून पर जाना भला किसको अच्छा नहीं लगता है. लेकिन कुछ लोगों की किस्मत में हनीमून के मजे इसलिए नहीं लिखे होते हैं क्योकि उनकी शादी नहीं हुई होती है तो आज हम आपको हनीमून के मज़े घर बैठे दिलाने वाले हैं.

तो आइये देखते हैं कि कपल्स कैसे लेते है हनीमून के मज़े –

हनीमून के मज़े –

1. फेमस होलीवुड एक्ट्रेस Kim Kardashian भी अपने हनीमून के लिए फेमस रह चुकी हैं. जब यह अपने हनीमून पर थीं तो इनको काफी कवरेज दिया गया था.


2. यहाँ तक कि किम ने अपने पति का नाम भी अपने अंडरवियर पर लिखवा रखा था. तो कपल्स इस तरह भी हनीमून के मजे लेते हैं.


3. वैसे इंडियन कपल्स अपना हनीमून अधिकतर समुद्र किनारे या पहाड़ों पर ही मनाना ज्यादा पसंद करते हैं.


4. हनीमून जाओ और एक प्यारी सी किस ओपन में ना की जाये तो कुछ मजा-सा नहीं आता है. आप खुद देख लीजिये.


5. गोवा जाने वाले कपल्स इससे बेहतर हनीमून के मजे क्या ले सकते हैं. अब गोवा के अन्दर स्विमिंग पूल का आनन्द ना लिया जाये तो फिर गोवा जाना ही बेकार है.


6. सच है कि हनीमून को कैसे और बेहतर बनायें इसके बारे में हम नहीं सोचते हैं. आप वैसे कुछ छोटे तरीकों से अपना हनीमून हमेशा के लिए यादगार बना सकते हैं.


7. रात को डिनर के वक़्त आप जरुर कुछ ऐसा प्लान कर सकते हैं जो आज तक आपकी पत्नी ने एन्जॉय ना किया हो.


8. इससे बेहतर हनीमून की रात आपने कभी नहीं देखी होगी. आप अगर हनीमून पर इस तरह की रात का मजा लेना चाहते हैं तो आप मलेशिया जा सकते हैं.


9. ऐसा कहते हैं कि अगर लड़की को ऐसा लड़का मिल जाये जो घूमने का शौक़ीन होता है तो लड़की के मजे ही आ जाते हैं. ऐसे प्रेमी के साथ आपको कुछ भी प्लानिंग करने की जरूरत नहीं पड़ती है.


10. यकीन मानिये कि हनीमून के मज़े तभी आते हैं जब आप इसके खुलकर मजे लें. वरना हनीमून मात्र एक कल्पना बनकर रह जाता है.


11. हनीमून से कुछ पहले अगर कपल्स दोस्ती करने में समय लगा लें तो हनीमून के सबसे ज्यादा मजे लिए जा सकते हैं. बर्फ में हनीमून के अपने अलग मजे हैं.


12. साथी समझदार और जानदार हो तो हनीमून के सबसे ज्यादा मजे लिए जा सकते हैं. सबसे जरुरी बात है कि हनीमून के पूरे मजे लिए जाये.

ये थे हनीमून के मज़े तो अब अगर आप भी हनीमून पर जाने का मन बना रहे हैं तो इन तस्वीरों को देखने के बाद आप भी अपने मून के कोई प्लान कर सकते हैं. वैसे भी हनीमून जिंदगी में एक ही बार जाया जाता है.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

रावण के कई मंदिर है भारत में! क्या आप जानते हो ?

रावण का मंदिर! इसमें आश्चर्य होने की कोई बात नहीं है. दशहरा आते ही टीवी चैनल…

6 years ago

बौद्ध और ब्राह्मण लोगों का एक है धर्म, फिर क्यों करते है जातिवाद

विभिन्न संस्कृति के देश में एक ऐसी परंपरा चलती आ रही है जो दीमक की…

6 years ago

लम्बी उमर चाहिए? तो चलिए दीर्घेश्वरनाथ मंदिर

इस कलयुग में दीर्घायु का आशीर्वाद न मिल रहा हो तो, इसके लिए आप को…

6 years ago

इस तरह बिना पैसे खर्च किये आप भी पा सकते हैं खूबसूरत गर्लफ्रेन्ड !

बिना पैसे खर्च किए गर्लफ्रेन्ड - अब तो हर लड़के को गर्लफ्रेन्ड की चाहत होती…

6 years ago

ब्वॉयफ्रेंड के बारे में जब घर पर पता चल जाये तो ऐसे संभालें परिस्थिति !

जब रिलेशनशिप का घर पर पता चल जाये - लंबे समय तक रिलेशनशिप को छिपाए…

6 years ago

दिल्ली की हर लड़की की रग-रग में बसती हैं ये बातें !

दिल्ली की लड़की - दिल्‍ली दिलवालों की तो होती ही है साथ ही यहां की…

6 years ago