विशेष

इन 10 देशों में है बेशकीमती सोने के भंडार ! क्या भारत इनमें शामिल है !

एक वक्त था जब भारत देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था. भारत के पास सोने के भंडार थे. लेकिन भारत पर विदेशियों ने कई बार आक्रमण किया और यहां की धन संपदा को अपने-अपने देश ले गए.

ये तो थी बीते वक्त की बात.

लेकिन क्या आज भारत के पास इतनी मात्रा में सोने का भंडार है जिससे वो 10 देशों की सूचि में शामिल हो सके.

आज भले ही हमारा देश सोने की चिड़िया नहीं रहा लेकिन यहां आज भी लोगों के घरों में गहने जेवरात के रुप में सोना मिल ही जाता है.

वैसे हर देश के पास अपना सोने का भंडार है, जो इस बात का संकेत देता है कि उस देश की अर्थव्यवस्था कितनी मज़बूत है.

आइए आज हम आपको बताते हैं कि सर्वाधिक सोने के भंडार वाले देश की लिस्ट में सबसे टॉप पर कौन सा देश है और भारत टॉप टेन देशों की सूचि में कौन से स्थान पर है.

1 – अमेरिका

सोने के भंडार वाले देशों में अमेरिका पहले स्थान पर है. अमेरिका के पास 8,133.5 टन सोने का भंडार है, जो विदेशी मुद्रा भंडार का 74.9 प्रतिशत है.

2- जर्मनी

सोने के भंडार के मामले में जर्मनी दूसरे स्थान पर है. जर्मनी के पास 3,381 टन स्वर्ण भंडार है, जो विदेशी मुद्रा भंडार का 68.9 प्रतिशत है.

3- इटली

तीसरे स्थान पर आनेवाले इटली के पास 2,451.8 टन स्वर्ण भंडार है, जो विदेशी मुद्रा भंडार का 68 प्रतिशत है.

4- फ्रांस

फ्रांस टॉप टेन देशों में चौथे स्थान पर है जिसके पास 2,435.7 टन स्वर्ण भंडार है, जो विदेशी मुद्रा भंडार का 62.9 प्रतिशत है.

5- चीन

भारत का पड़ोसी देश चीन पांचवें स्थान पर है. चीन के पास 1,797.5 टन स्वर्ण भंडार है जो विदेशी मुद्रा भंडार का 2.2 प्रतिशत है.

6- रूस

छठे पायदान पर स्थित रूस के पास 1,460.4 टन सोने भंडार है, जो विदेशी मुद्रा भंडार का 15 प्रतिशत है.

7- स्विटजरलैंड

जबकि स्विटजरलैंड टॉप टेन देशों में सातवें पायदान पर है जिसके पास 1,040 टन सोने का भंडार है, जो विदेशी मुद्रा भंडार का 6.7 प्रतिशत है.

8- जापान

स्वर्ण भंडार के मामले में जापान आठवें नंबर का देश है जिसके पास 765.2 टन सोने का भंडार है, जो विदेशी मुद्रा भंडार का 2.4 प्रतिशत है.

9- नीदरलैंड

टॉप टेन देशों की सूचि में नीदरलैंड नौंवे स्थान पर है जिसके पास 612.5 टन स्वर्ण भंडार है, जो विदेशी मुद्रा भंडार का 61.2 प्रतिशत है.

10- भारत

भारत का स्थान सोने के भंडार वाले टॉप टेन देशों की सूचि में आखिरी यानि दसवें पायदान पर है. भारत के पास 557.7 टन स्वर्ण भंडार है, जो विदेशी मुद्रा भंडार का 6.3 प्रतिशत है.

गौरतलब है कि जिस देश के खज़ाने को लुटकर विदेशी अपने देशों में ले गए आज वही देश सोने के खज़ाने के मामले में दसवें पायदान पर आ पहुंचा है. जबकि अमेरिका इस सूचि में पहले स्थान पर है.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago