ENG | HINDI

इन देशों में नहीं होती है रात ! क्योंकि यहां चलती है सूरज की मर्ज़ी !

सूरज

3 – स्‍वीडन

स्‍वीडन में सूरज शुरू के मई से अगस्‍त के अंत तक आधी रात को अस्त होता है और सुबह 4.30 बजे फिर से उदय हो जाता है. यहां रात में दिन जैसा नज़ारा दिखाई देता है.

यहां के स्‍टॉकहोलम में कुल 14 आईलैंड हैं. ये उस जगह पर स्‍थित है, जहां मैलेरेन झील, बाल्‍टिक समुद्र से जाकर मिलती है. इस कारण से 30 प्रतिशत स्‍टॉकहोलम जलीय है. जहां रात के किसी भी वक्त पानी की खूबसूरत सैर कर सकते हैं.

sweden1

1 2 3 4 5 6 7

Article Categories:
विशेष