2 – नॉर्वे
यह देश आर्क्टिक सर्कल के अंदर आता है. नॉर्वे में मई से जुलाई तक लगभग 76 दिनों तक सूरज कभी नहीं डूबता है. इसी खासियत की वजह से नॉर्वे को ‘लैंड ऑफ द मिडनाइट सन’ भी कहा जाता है.
खासकर उत्तरी नॉर्वे में सूरज कभी नहीं डूबता. अगर आप कुदरत के इस अद्भुत नज़ारे का मज़ा लेना चाहते हैं तो यहां अपनी इच्छानुसार साइकिल टूर, फिशिंग, गोल्फिंग जैसी चीजों को भी बुक करा सकते हैं और अपनी गर्मी की छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं.