ENG | HINDI

इन देशों में नहीं होती है रात ! क्योंकि यहां चलती है सूरज की मर्ज़ी !

सूरज

दिन के बाद रात होती है और रात के बाद दिन, यह नियम तो प्रकृति के द्वारा ही बनाया गया है.

पूरी दुनिया में प्रकृति के इस नियम के मुताबिक दिन और रात होता है.

दिन और रात एक ही सिक्के के दो पहलु हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया के कुछ ऐसे देश भी हैं जहां सिर्फ सूरज की मर्ज़ी चलती है. इसे कुदरत का करिश्मा कहें या फिर सूरज देवता की मेहरबानी, क्योंकि गर्मियों के मौसम में यहां कभी रात नहीं होती है.

हम आपको बताते हैं उन देशों के बारे में जहां सूरज नहीं डूबता और रात नहीं होती है यानि लोगों को यह नहीं पता चल पता कि उन्हें कब सोना है और कब जागना है.

Midnight-Sun1

 

1 2 3 4 5 6 7

Article Categories:
विशेष