बलात्कार
एक ऐसा अपराध जो ना सिर्फ शरीर को चोट पहुंचता है अपितु आत्मा को भी तार तार कर देता है. पिछले कुछ वर्षों में बलात्कार के मामलों में बेतहाशा वृद्धि हुयी है.
खासकर हमारे देश को पूरे विश्व में बलात्कार का गढ़ कहकर प्रचारित किया जा रहा है. क्या ये एक तथ्य है या सिर्फ एक बनायीं हुयी खबर? और अगर ये तथ्य है तो और कौन कौन से ऐसे देश है जहाँ ये जघन्य अपराध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा.
आपको बताते है दुनिया के देश जो है बलात्कार के मामलों में सबसे आगे और सबसे आश्चर्य की बात ये है की इन देशों में दुनिया के कुछ सबसे विकसित देश भी शामिल है.
इथोपिया
औरत के साथ अपराध के मामले में इथोपिया बहुत आगे है, एक सर्वे के अनुसार 60% इथोपियन महिलाये शारीरिक शोषण का शिकार होती है
.इस देश में बलात्कार की दर बहुत ज्यादा है यहाँ की आबादी के अनुसार. इथोपिया में अफर्ण कर शादी करना भी आम बात है, इसमें अपहर्ता लड़की का अपहरण कर उसका तब तक बलात्कार करता है जब तक की वो गर्भवती नहीं हो जातीऔर ऐसा होने के बाद उस लड़की को अपहर्ता से शादी के लिए मजबूर होना पड़ता है.
श्री लंका
बलात्कार सिर्फ महिलाओं का ही नहीं होता, पुरुषों का भी होता है. श्रीलंका में एक बड़ी संख्या में पुरुषों का बलात्कार होता है.
बलात्कार के शिकार अक्सर विद्रोही या आतंकी होने के संदेही पुरुष होते है और बलात्कार किया जाता है सेना के जवानों के द्वारा. एक रिपोर्ट के अनुसार बलत्कार के शिकार 96.5% पुरुष रिपोर्ट नहीं करवाते.
65% बलात्कारियों को बलात्कार करने के बाद किसी तरह का अफ़सोस नहीं होता और तकरीबन 11प्रतिशत ऐसे भी है जिन्होंने 4 या ज्यादा महिलाओं का बलात्कार किया है. है ना ये खौफनाक आंकड़े हमारे पडोसी देश के.
कनाडा
नाम सुनकर चौंक गए. एक विकसित देश होकर भी बलात्कार के मामले में इतना आगे.
कनाडा में रिपोर्ट्स के अनुसार 2,516,918 बलात्कार होते है जो कि असल बलात्कार का केवल 6% है. कनाडा की एक तिहाई महिलाएं कभी ना कभी शारीरिक शोषण या बलात्कार का शिकार हुयी है.
कोर्ट के अनुसार हर 17 में से एक लड़की का बलात्कार होता है.
फ्रांस
प्यार के देश के नाम से मशहूर इस देश का नाम सुनकर मत चौंकिए बलात्कार के मामलों में आगे होने के अलावा एक और चौंका देने वाली बात फ्रांस के बारे में ये है 1980 तक फ्रांस में बलात्कार को अपराध नहीं माना जाता था.
बलात्कार और शोषण के विरुद्ध कानून बने भी ज्यादा समय नहीं बीता है. इस सन्दर्भ में पहला कानून 1992 में बना था और सबसे ताजा कानून करीबन 1-2 वर्ष पूर्व ही बना है.
सरकारी आंकड़ों के अनुसार फ्रांस में हर साल करीब 75000 बलात्कार होते है. जिनमे से केवल 10% की ही रिपोर्ट दर्ज होती है. महिलाओं के साथ कुल 3,771,850 अपराध होते है .
जर्मनी
फ्रांस कनाडा और अब जर्मनी, जितने ज्यादा विकसित देश उतने ही मानवता रहित.
जर्मनी में बलात्कार की दर पिछले कुछ सालों में बहुत ज्यादा बढ़ी है. आंकड़ो के अनुसार पिछले कुछ सालों में करीब ढाई लाख बलात्कार पीड़ित मर चुकी है.
बलात्कार का सालाना आंकड़ा छ लाख के करीब है. दिनों दिन जर्मनी में ये समस्या बढती ही जा रही है.
यूनाइटेड किंगडम
विश्व के सबसे पुराने और सबसे विकसित देशों में से एक और साथ ही साथ अपराध के मामलों में भी अग्रणी. कमाल की बात है जिस देश पर रानी का राज है वहीँ पर महिलाएं सुरक्षित नहीं.
सरकारी अंडों के अनुसार पिछले वर्ष इंग्लैंड और वेल्स में करीब 85000 महिलाओं का बलात्कार हुआ और हर साल करीब चार लाख महिलाये शारीरिक शोषण का शिकार होती है और 5 में से 1 महिला 16 वर्ष की उम्र से शारीरिक रूप से शोषण का शिकार बनती है.
ये आंकड़े बताते है की बलात्कार को रोक पाने में ब्रिटेन किस प्रकार नाकाम रहा है.
भारत
बहुत से लोग इंतज़ार कर रहे थे अपने देश का नाम आने का, इंतज़ार करें भी तो क्यों नहीं जब पूरे विश्व में बलात्कार का गढ़ बताया जा रहा है इस देश को.
बलात्कार की समस्या भारत में बहुत तेज़ी से बढ़ी है खासकर पिछले पांच सालों में.2012 में करीब 25000 बलात्कार के मालों की रिपोर्ट हुयी थी
पर असली आंकडा इस से कहीं ज्यादा है. सरकारी सूत्रों का माने तो ये संख्या बलात्कार के मामलों की मात्र 2 प्रतिशत है. भारत में होने वाले अधिकतर बलात्कार के मामलों में बलात्कारी महिला का जान पहचान वाला ही होता है जैसे की परिवार का सदस्य, रिश्तेदार.
दोस्त , सहकर्मी या पडोसी. भारत में हर 22 मिनिट में एक बलात्कार होता है, ये एक गहन चिंता का विषय है और कड़े कानून और लड़के लड़कियों में जागरूकता लाकर ही इस पर लगाम कासी जा सकती है.
स्वीडन
स्वीडन को सबसे सुरक्षित देशों में से एक माना जाता है पर जहाँ बात महिलाओं की सुरक्षा की बात आती है तो ये देश बलात्कार के मामलों में यूरोप में सबसे आगे और विश्व में भी चोटी के तीन देशों में आता है.
हर एक लाख पर 63 महिलाएं बलात्कार का शिकार होती है. पिछले दस सालों में इस देश में बलात्कार की दर 58% तक बढ़ी है.
साउथ अफ्रीका
ये देश बलात्कार के मामलों में बहुत आगे है, विश्व में सबसे अधिक बलात्कार यहीं होते है सिर्फ एक देश है जो अफ्रीका से आगे है.
एक सर्वे के मुताबिक हर तीन में से एक लड़की/महिला बलात्कार की शिकार होती है और तकरीबन 25% पुरुष है जिन्होंने कभी ना कभी किसी का बलात्कार किया है और इनमें से आधे ऐसे भी है जिन्होंने एक से अधिक महिला का बलात्कार किया है.
दक्षिण अफ्रीका बच्चों के बलात्कार के मामलों में दुनिया में सबसे आगे है और सबसे बुरी बात ये है कि बलात्कार के आरोप में पकडे जाने पर केवल दो साल की सजा का प्रावधान है .
अमेरिका (USA)
विश्व शक्ति, दुनिया का सबसे शक्तिशाली और विकसित देश. कोई सोच सकता है की इस सूचि में भी ये देश सबसे ऊपर होगा.
हाँ यकीन करना मुश्किल है पर अमेरिका बलात्कार के मामलों में सबसे आगे है. बलात्कार के पीड़ितों में 91% महिलाएं होती है और करीब 9% पुरुष. सरकारी सर्वे के अनुसार 6 में से 1 अमेरिकी महिला और 33 में से 1 अमेरिकी पुरुष अपने जीवनकाल में कभी ना कभी शारीरिक शोषण या बलात्कार का शिकार होता है.
नए सर्वेक्षणों के अनुसार अफ्रीका ने बलात्कार के मामले में अमेरिका को पीछे छोड़ दिया है.
बलात्कार के मामलों में कुछ हद तक काबू पाकर अब अमेरिका अफ्रीका और स्वीडन के बाद तीसरे स्थान पर है.
देखा किस प्रकार दुनिया के अविकसित, विकासशील और विकसित सभी प्रक्कर के देश इस अपराध की रोकथाम करने में नाकाम रहे है. बलात्कार की समस्या किसी देश किआर्थिक हालत या सांस्कृतिक सोच पर निर्भर नहीं करती. बलात्कार एक कुंठित और घिनौनी मानसिकता से पीड़ित व्यक्ति द्वारा किया गया अपराध है.
और इसे रोकने का एक ही तरीका हो सकता है कठोर कानून और लोगों में जागरूकता जगाना और विश्वास दिलाना की इस अपराध को करने वालों को बक्शा नहीं जायेगा.
वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…
संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…
वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…
धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…
साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…
उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…