आज के दौर में जहाँ आतंकवाद, विदेश हस्तक्षेप और देश के अंदरूनी झगडे बड़ी समस्याएं बन गए है, और हर छोटा बड़ा देश अपनी सेना और सामरिक शक्ति को बढ़ने में लगा है.
इस दौर में अगर कोई ये कहे कि दुनिया के कुछ देश ऐसे भी है जिनके पास सेना ही नहीं है. सुनकर अचरज हुआ ना पर ये बात सही है. आइये देखते है दुनिया के वो देश जिनके पास ख़ुद की सेना ही नहीं है, जिनको ज़रूरत नहीं किसी सेना की.
मार्शल आइलैंड –
इस देश की खुद की कोई सेना नहीं है. एक पुलिस की टुकड़ी और मरीन पेट्रोल है. इस देश की रक्षा की जिम्मेदारी सयुंक्त राष्ट्र अमेरिका की है.
पलाऊ –
मार्शल आइलैंड की तरह ही पलाऊ में भी पुलिस और 30 सदस्यों वाली मरीन पेट्रोल है. इस देश की सुरक्षा की ज़िम्मेदारी भी सयुंक्त राज्य अमेरिका की है.
सामोआ –
समुद्र में बसे इस देश के पास भी ख़ुद की कोई सेना नहीं है. एक पैक्ट के अनुसार इस देश की सुरक्षा की जिम्मेदारी न्यूज़ीलैण्ड की है.
टुवालु –
इस छोटे से देश में भी कोई सेना नहीं है, सुरक्षा के लिए हलके हथियारों से लेस पुलिस है.
वेटिकेन सिटी –
ईसाई धर्म के केंद्र बिंदु वेटिकेन की भी आधिकारिक रूप से कोई सेना नहीं है. इटली के बीच स्थित वेटिकेन में रक्षा के लिए स्विस गार्ड है जो वेटिकेन आधिकारियों में ना आकर होली सी के अधिपत्य में आते है. वेटिकेन की रक्षा जिम्मेदारी इतालियन सेना द्वारा ली जाती है.
नारू –
ऑस्ट्रेलिया के पास बसा देश है नारू , एक समझौते के अनुसार ऑस्ट्रेलिया की सेना बाहरी आक्रमण से नारू की रक्षा करती है. आंतरिक सुरक्षा के लिए नारू की एक बड़ी पुलिस फ़ोर्स है.
सोलोमन आइलैंड –
ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड के बच्च में स्तिथ सोलोमन आइलैंड अपनी ख़ूबसूरती के साथ साथ द्वितीय विश्वयुद्ध के प्रतीकों के लिए भी प्रसिद्द है. 1998 के आंतरिक युद्ध के बाद से ही सोलोमन आइलैंड की कोई सेना नहीं है, एक बड़ी पुलिस फ़ोर्स आंतरिक मामलों की देखभाल करती है और मरीन जिनके पास हलके हथियार है वो तात की रक्षा करती है.
लीचटेनस्टीन –
खर्चे की वजह से 18वीं सदी के मध्य में सेना को ख़त्म कर दिया गया था, युद्ध की स्तिथि में सेना गठित करने का प्रावधान है पर सेना को बर्खास्त करने के बाद से अभी तक युद्ध की स्तिथि नहीं आने के कारण इस देश की अपनी कोई सेना नहीं है.
ग्रेनेडा –
1983 से इस देश की अपनी कोई सेना नहीं है. रॉयल ग्रेनेडा पुलिस आंतरिक सुरक्षा देखती है.
अंडोरा –
इस देश की भी कोई सेना नहीं है पर एक समझौते के अंतर्गत यूरोपीय देश और फ्रांस इस देश की सुरक्षा करते है. इस देश की आंतरिक पुलिस और टूरिस्ट गार्ड आने वाले सैलानियों की सुरक्षा करते है.
ये हैं वो देश जो आज के समय में भी बिना सेना के हैं . काश एक दिन ऐसा आये के दुनिया के किसी देश को सेना रखने की ज़रूरत ना पड़े और युद्ध जैसी त्रासदियाँ अतीत का दुस्वप्न बनकर रह जाए और सम्पूर्ण विश्व में शांति हो .
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…