आज के दौर में जहाँ आतंकवाद, विदेश हस्तक्षेप और देश के अंदरूनी झगडे बड़ी समस्याएं बन गए है, और हर छोटा बड़ा देश अपनी सेना और सामरिक शक्ति को बढ़ने में लगा है.
इस दौर में अगर कोई ये कहे कि दुनिया के कुछ देश ऐसे भी है जिनके पास सेना ही नहीं है. सुनकर अचरज हुआ ना पर ये बात सही है. आइये देखते है दुनिया के वो देश जिनके पास ख़ुद की सेना ही नहीं है, जिनको ज़रूरत नहीं किसी सेना की.
मार्शल आइलैंड –
इस देश की खुद की कोई सेना नहीं है. एक पुलिस की टुकड़ी और मरीन पेट्रोल है. इस देश की रक्षा की जिम्मेदारी सयुंक्त राष्ट्र अमेरिका की है.