देश जो 15 अगस्त को आज़ाद हुए – 15 अगस्त का दिन हर भारतीय के लिए बहुत खास है क्योंकि इसी दिन भारत को 200 सालों की गुलामी के बाद भारत को आज़ादी मिली थी, वैसे आपको बता दें कि भारत ही नहीं और भी तीन देश है जिन्हें 15 अगस्त को आज़ादी मिली.
गुलामी का दर्द क्या होता है ये भारत से ज़्यादा अच्छी तरह कौन समझ सकता है जिसने 200 सालों तक अंग्रेज़ों की गुलामी झेली है.
देश को आज़ाद कराने के लिए सैंकड़ों लोगों ने अपनी जान दी तब जाकर लंबे संघर्ष के बाद देश को आज़ादी मिली.
देश जो 15 अगस्त को आज़ाद हुए –
भारत 15 अगस्त 1947 को आज़ाद हुआ. 15 अगस्त को दुनिया के और तीन देशों को आज़ादी मिली थी और वो देश हैं, दक्षिण कोरिया, बहरीन, और कांगो.
आपको बता दें कि ब्रिटेन तो भारत को 1947 को नहीं बल्कि उसके अगले साल 1948 में आजाद करना चाहता था, लेकिन महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन से अंग्रेज इतने परेशान हो चुके थे कि उन्होंने भारत को एक साल पहले ही यानी की 15 अगस्त 1947 को ही आजाद करने के फैसला कर लिया.
दक्षिण कोरिया को 15 अगस्त 1945 में जापान से आजादी मिली थी.
1910 से 1945 तक कोरियाई प्रायद्वीप जापान का गुलाम था. दरअसल आज जिसे हमें दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया के रूप में देख रहे हैं वह 1948 तक संयुक्त था, लेकिन इसे बाद में दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया में बांट दिया गया.
ब्रिटेन ने सिर्फ भारत ही नहीं और भी कई देशों पर शासन किया जिसमें बहरीन भी शामिल है. 15 अगस्त 1971 तक अरब मुल्क बहरीन ब्रिटेन का गुलाम था. बहरीन की राजधानी मनामा है.
1960 से पहले कांगों पर फ्रांस का शासन था. कांगों गुलामी की जंजीरों से 15 अगस्त 1960 को आजाद हुआ. कांगो 80 साल तक फ्रांस का गुलाम रहा. क्षेत्रफल के अनुसार यह विश्व का 11वां सबसे बड़ा देश है.
ये है वो देश जो 15 अगस्त को आज़ाद हुए – 15 अगस्त को भारत के साथ ही बहरीन, कांगो और दक्षिण कोरिया भी अपनी आज़ादी का जश्न मनाएंगे. आजादी का असली मतलब वही समझ सकता है जिसने गुलामी का दंश झेला हो.