फिल्म साईन करने से पहले सितारों की शर्तें – बॉलीवुड में जो स्टार नं वन पर है, वो नखरों में भी नं वन होता है।
यह बातें अक्सर इंडस्ट्री के गलियारों से सुनायी देती हैं कि फलां स्टार की साल में दो फिल्में ही रिलीज हुई है कि उसने शूट में अपनी मनमानी करना शुरु कर दिया। भला… यह हाल है उनके जो साल में सिर्फ दो या तीन फिल्में देकर, खुद को सुपरस्टार मानते हैं।
अगर इनके यह नखरें हैं तो सोचिए, जो कई सालों से फिल्म इंडस्ट्री में हिट फिल्में दे रहे हैं, तो उन सभी के क्या नखरें होते हैं ।
हम्म… शायद आप सुपर स्टार और उनके नखरों से अनजान हैं मगर सुपरस्टार फिल्म साइन करने से पहले स्क्रिट पर अपनी इच्छा रखते हैं। अगर स्टार के मुताबिक ये बातें होती हैं तो वह फिल्म मे काम करना पसंद करते हैं, वरना नहीं।
फिल्म साईन करने से पहले सितारों की शर्तें –
1 – अक्षय कुमार
अक्की काम के लिए जितने ईमानदार है उतने ही अपनी फैमिली के लिए भी है। इसलिए उनके हर कॉन्ट्रैक्ट पर रविवार का दिन ऑफ रहता है, क्योंकि अक्षय कुमार रविवार का दिन अपनी फैमिली के साथ बिताते हैं।
2 – सलमान खान
सुपरस्टार सलमान खान, फिल्म साइन करने से पहले कॉन्टैक्ट पर स्मोकिंग के सीन हटाने की मांग करते हैं। क्योंकि लोगों के लिए सलमान एक सोशल फिगर भी हैं। साथ ही सलमान का नाम ए-स्टार की सूची में है फिर उनके नखरें तो निर्देशकों को उठाने ही होंगे।
3 – करीना कपूर खान
बेबो अपने नाम के अलग है क्योंकि बेबो को वह फिल्में ही करना पसंद है जिसमें ए-स्टार हो। जैसे फिल्म में शाहरुख खान, सलमान खान या आमिर खान हों, तो वो उन्हीं फिल्मों को करना पसंद करती हैं। हालांकि यह बेबो की यह डिमांड बीते कुछ सालों के बाद ही सामने आयी हैं।
4 – सोनाक्षी सिन्हा
दबंग गर्ल, सोनाक्षी सिन्हा को स्क्रिप्ट में किस सीन से परहेज है. सोनाक्षी की यह बात कितनी सच है यह आप सोनाक्षी की फिल्मों में भी देख सकते हैं।
ये है फिल्म साईन करने से पहले सितारों की शर्तें – तो अब आप जान गये हो कि बॉलीवुड के सुपरस्टार फिल्म साइन करन से पहले क्या डिमांड रखते हैं।
मुस्लिम लोगों में एक पुरुष वर्ग ऐसा है जो कि शुरू से ही नरेंद्र मोदी…
अजीत डोभाल को यह खबर थी कि मुस्लिम इलाकों में मस्जिदों से इस तरीके का…
ना सिर्फ पेट्रोल बम लोगों तक पहुंचाएं गए हैं बल्कि लोहे की रॉड और गुलेल,…
करावल नगर में ही 100 से ज्यादा वाहन जले हुए मिल रहे हैं लेकिन अंदर…
March 2020 horoscope: मार्च 2020 की शुरुआत होने वाली है और हर कोई जानना चाहता…
IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच में शुरू हुआ दूसरा टेस्ट मैच पहले…