हाल के दिनों में सीरिया के स्कूली बच्चों की तसवीरें आई है उसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया है.
अमेरिका हो या रूस या फिर आतंकी, सभी अपने स्वार्थ के लिए सीरिया के स्कूली बच्चों का खून बहाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं.
एक दूसरे को निशाना बनाकर किए जा रहे हमलों में सीरिया के स्कूली बच्चों का खून बहाया जा रहा हैं.
सीरिया के स्कूली बच्चों की तसवीरें बाहर आ रही है वे कह रही हैं कि अब बस भी करों.
सीरिया के स्कूली बच्चों की तसवीरें –
1 – इस फोटोग्राफ को जिसने भी देखा वह कुछ पल के लिए मौन रह गया. इसमें दिखाया गया है कि एक बच्चे की बाजू कोहनी के उपर तक कटी हुई है, लेकिन फिर भी उसने धूल से भरे स्कूली बैग की पट्टी को नहीं छोड़ा है.
2 – रूसी विमानों द्वारा आईएस आतंकियों को निशाना बनाकर स्कूलों पर जो हमले किए जा रहे हैं उसमें ये मासूम शिकार बन रहे हैं.
3 – ब्रिटेन सीरिया में राष्ट्रपति बशर अल असद को पद से हटते देखना चाहता है. लेकिन सवाल है कि इन बच्चों की आवाज सुनने वाला भी कोई है.
4 – बमों से घायल इन स्कूली बच्चों के चेहरे देखने के बाद लोगों के सामने उनके बच्चों के चेहरे घूमने लगते हैं.
5 – इन बच्चों की नजरे अभी आसमान की ओर गड़ी है न जाने कब रूस या सीरिया के युद्धक विमानों स्कूल परिसर बम गिराकर चले जाए.
6 – इन तस्वीरों में एक पिता नहीं मानवता रो रही है. बताया जाता है कि दुनिया के किसी युद्ध में शायद ही पहले कभी ऐसी दर्दनाक तस्वीरे सामने आई हो.
7 – सीरिया में स्कूली बच्चों के चेहरे पर खौफ ऐसा कि अब मौत को भी आने में शर्म आने लगी है. लेकिन हमलावरों को शर्म है कि आती ही नहीं.
8 – आंखे बता रही हैं कि इन स्कूली बच्चों में हमलों का खौफ कितना गहरा है. लेकिन इन सब से दूर दुनिया के दादाओं को इनकी कोई परवाह ही नहीं है.
9 – सीरिया में हालात ये है कि अब स्कूलों से बच्चों के कोलाहल की जगह उनकी चीखे सुनाई देती हैं. जो अभिभावक पहले बच्चों की भीड़ में अपने नौनिहालों को तलाशते थे वे आजकल लाश ढूंडते पाए जाते हैं.
10 – ये तस्वीर दुनिया को आइने दिखाने के लिए काफी है. मौत के साए में भी ये बच्चे अपने खंडहर हो चुके स्कूल के अवशेष सहेजने में जुटे हैं.
इस रात की सुबह कब होगी कोई नहीं जानता. मार्च 2011 राष्ट्रपति बशर अल असद के विरोध में शुरु हुआ गृहयुद्ध सीरिया में अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका हैं.
सवाल बेहद पेचीदा है इस सवाल का जवाब वैज्ञानिक रूप से तो व्यक्ति को तभी…
दुनिया भर के देश इस समय कोरोना वायरस के चलते दहशत में हैं. कोरोनावायरस से…
दिल्ली के अंदर कई सालों के बाद इस तरीके के दंगे भड़के कि जिनके अंदर…
दिल्ली में हुए दंगों के अंदर जिस तरीके से आम आदमी पार्टी के नेता ताहिर…
निर्भया केस में फंसे हुए तीनों अपराधियों की फांसी 3 मार्च को सुबह-सुबह हो सकती…
निर्भया केस में दोषियों को फांसी देना अब 3 मार्च को पक्का नजर आ रहा…