10 – ये तस्वीर दुनिया को आइने दिखाने के लिए काफी है. मौत के साए में भी ये बच्चे अपने खंडहर हो चुके स्कूल के अवशेष सहेजने में जुटे हैं.
इस रात की सुबह कब होगी कोई नहीं जानता. मार्च 2011 राष्ट्रपति बशर अल असद के विरोध में शुरु हुआ गृहयुद्ध सीरिया में अब तक 3 लाख से ज्यादा लोगों की जान ले चुका हैं.