कैरियर

कम्पनी में प्रमोशन के आसान से 10 टोटके ! आपकी तरक्की आपके हाथ में है

आप अपने ऑफिस में काफी मेहनत करते होंगे.

आपको लगता होगा कि इस बार तो आपका प्रमोशन निश्चित है लेकिन तभी अंत में आपके हाथ में निराशा लगती होगी. साथ ही साथ ऐसे साथी जो आपकी तुलना में अधिक काम नहीं करते हैं, उनको आपसे अधिक तरक्की मिल जाती होगी.

तो अब आप निराश ना हों, क्योकि हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान प्रमोशन के टोटके लायें हैं जिनकी मदद से आप आसानी से ऑफिस में प्रमोशन प्राप्त कर सकते हैं-

प्रमोशन के टोटके – 

1. तरक्की के लिए सूर्य देवता को मनाना काफी शुभ बताया जाता है. जो लोग आसानी से तरक्की करते हैं उनका सूर्य काफी स्ट्रोंग होता है. आप प्रतिदिन सुबह सूर्य को पानी अर्पित करें और सूर्य नमस्कार किया करें. सूर्य देवता को जल अर्पित करने वाला बर्तन तांबे का हो और उसके अन्दर कुछ बूंदे गंगाजल की डाल लें. जल अर्पित करने के बाद आप सूर्य देवता से अपनी इच्छा रोज जाहिर किया करें.

2. रात को सोते समय एक तांबे के बर्तन में पान भरकर अपने बिस्तर के नीचे रखें और सुबह उठते ही, बिना किसी को बोले, यह जल घर के बाहर फ़ेंक दें. इससे आपको सकारात्मक शक्ति मिलेगी और आपका काम सबको नजर आएगा.

3. आप महीने के पूर्णिमा वाले दिन 10 मुखी रुद्राक्ष खरीदकर लायें और उसके बाद इसको 10 दिनों तक घर के मंदिर में इसको एक लाल कपड़े में, सिंदूर, थोड़े चावल, कपूर, और एक चंद्रमुखी के फूल के साथ बांधकर, रखा रहने दें. 10 दिनों के बाद जो भी ब्रहस्पतिवार पड़े, उस दिन पहले इस रुद्राक्ष को साफ़ दूध से धो लें और तब ॐ गुरुवे नमः, मन्त्र का 108 बार जाप करने के बाद, लाल धागे के साथ इनको गले में पहन लें. आप हर क्षेत्र में तरक्की करेंगे.

4. किसी भी शनिवार को दिन में पीपल के पत्ते लेकर आयें. इनकी माला बना लें और पहन लें. इसके बाद अपने शनि महाराज से प्रार्थना करें कि वह आपका साथ दें. शनि महाराज के नाम का दिया जलायें. इस माला को कम से कम 5 घंटे तक पहने रखें और रात के समय इसको बहते पानी में बहा दें.

5. एक नारियल को साथ बार अपने सर के ऊपर से उतार कर, हनुमान जी के चरणों में तोड़ दें. ध्यान रखें कि मंदिर में ही नारियल फोड़ें और वहीं खड़े होकर कम से कम 11 बार हनुमान चालीसा का पाठ करें. आपको लाभ मिलेगा.

6. ब्रहस्पतिवार के दिन आप विष्णु भगवान की पूजा करें. केले के पेड़ को जल चढायें और पीली चीजों का दान करें. विष्णु भगवान से अपनी समस्या शेयर करें.

7. घर से निकलते वक़्त आप एक नीम्बू को अपने सर के ऊपर से 7 बार घुमायें और चार लोंग इसके अन्दर डालने के बाद, इस नीम्बू को अपनी जेब या बैग में रखें. शाम के समय यह नीम्बू किसी बहते पानी में या किसी सुनसान जगह रख दिया करें. ऐसा करते रहें, सभी लोग आपसे खुश रहेंगे.

8. किसी एक सच्चे और पूजा पाठ करने वाले ब्राह्मण को महीने में एक बार भोजन कराएं और उसके सामने अपनी यह समस्या रखें. यदि ब्राह्मण प्रसन्न हुआ तो आपको निश्चित रूप से लाभ मिलेगा.

9. यदि आपकी शादी हो रखी है तो पत्नी को बोलें कि वह धर्म के अनुसार काम करे. पत्नी यदि पति के लिए लक्ष्मी जी को प्रसन्न कर लेती है तो घर में तरक्की आनी ही होती है.

10. शनिवार की शाम को एक कटोरी में दूध लें और उसके अन्दर अपनी परछाई देखने की कोशिश करें. इसके बाद इसमें 5 मखाने डालें और यह दूध कुछ देर तक अपने सामने रखें. इसके बाद किसी काले कुत्ते को यह दूध पिला दें. आपके कष्ट कम होने शुरू हो जायेंगे और आपको हर क्षेत्र में तरक्की मिलनी शुरू हो जाएगी.

तो अब इन प्रमोशन के टोटके आपको मदद करेंगे और आपको तरक्की मिलनी निश्चित है.

आप जब लगातार यह प्रमोशन के टोटके करना शुरू करेंगे तो आपको अच्छा महसूस होना शुरू हो जायेगा.

Chandra Kant S

Share
Published by
Chandra Kant S

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago