अब आप बहुत मेहनत करते हो और फिर भी आपका काम नहीं बन पाते हैं तो निश्चित रूप से आप जीवन में कुछ गलतियाँ कर रहे होते हैं.
सबसे पहले तो सोते वक़्त इंसान को कुछ नियम-कानूनों का पालन करना चाहिए और उसके साथ-साथ हमारे शास्त्रों में बताये गये कुछ सामान्य टोटके और उपायों को अपनाना चाहिय.
आज हम आपको बताने वाले हैं कि सोने से पहले वह कौन से सामान्य टोटके हैं जिनको करने से आप सदा भाग्यवान बने रह सकते हैं-
1. सोने से पहले पैरों को धोना
आप अगर सोने से पहले साफ पानी के द्वारा अपने पैरों को नहीं धोते हैं तो आप इस तरह से लक्ष्मी को खुद से दूर कर रहे हैं. शास्त्र कहते हैं कि वह व्यक्ति दरिद्र रहता है जो सोने से पहले पैरों को नहीं धोता है.
2. जिस घर में मंदिर का द्वार बंद नहीं होता है
आपके घर में एक तो मंदिर होना चाहिए और हर रात को सोने से पहले मंदिर का द्वार बंद किया जाना चाहिए. अगर मंदिर में द्वार नहीं है तो परदे का इस्तेमाल किया जाना चाहिए.
3. पानी का बर्तन
सोने से पहले अपने पलंग या बिस्तर जिसपर आप सोते हैं उसके नीचे किसी बर्तन में पानी भरकर रख लें और सुबह उठते ही वह पानी घर के बाहर डाल दें. इससे व्यक्ति का स्वास्थ्य सही बना रहता है और रोग नहीं होते हैं.
4. तांबे के बर्तन में पानी
तांबे के बर्तन में पानी लें और उसमें शहद ही कुछ बूंदे डाल लें. इसी बर्तन के अंदर सोने या चांदी की कोई साफ़ धातु भी डाल दें. सुबह उठने पर बिना कुल्ला किये हुए ही आप यह पानी पी लें. आपका भाग्य सदा आप पर मेहरबान रहेगा. पानी पीने से पहले चांदी या सोने की धातु निकाल दें.
5. हरे नींबू का उपाय
सोने से पहले आप दो हरे नींबू लें और उनको अपने सिरहाने या बेहतर होगा तकिया के नीचे रखकर सो जायें. सुबह उठते ही इन हरे नींबू के चार-चार बराबर हिस्से करके काट लें और उन्हें चौराहे पर फेंक दें. आपके दुश्मन कभी आपके सामने सर नहीं उठा, पाएंगे.
तो यह छोटे-छोटे सामान्य टोटके अगर आप रात को सोने से पहले कर लें तो इनका एक लाभ आपको स्वस्थ रखेगा और दूसरा आपका भाग्य सदा आपके साथ रहेगा.
दिल्ली जल रही थी और पुलिस सिर्फ मूक दर्शक बनी हुई थी लेकिन जैसे ही…
Dilli Dange Ki Images- दिल्ली के अंदर दंगे तो अब खत्म हो गए हैं और…
दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…
किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…
आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…
मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…