इंटरव्यू के दौरान पूछे जानेवाले सवाल – नौकरी के लिए हम जब भी इंटरव्यू देने जाते हैं तो इंटरव्यू लेनेवाला हमपर सवालों की बौछार कर देता है.
हालांकि हम उनके कई सवालों का जबाव तो अच्छे से दे देते हैं लेकिन उनके द्वारा पूछे जानेवाले कुछ सवाल हमें इतना परेशान कर देते हैं कि उसका जवाब देने में हमारे पसीने छूट जाते हैं.
वैसे हर कंपनी में इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनके जवाब फिक्स नहीं होते हैं बल्कि हर कोई अपनी सूझबूझ से इन सवालों के जवाब देता है.
चलिए हम आपको बताते हैं इंटरव्यू के दौरान पूछे जानेवाले सवाल जिनके बारे में जिसे सुनकर आपके पसीने छूट सकते हैं.
हम इन सवालों से आपको इसलिए रूबरू कराना चाहते हैं ताकि आप इंटरव्यू देने की तैयारी के साथ ही इन सवालों के जवाब भी तैयार कर लें.
इंटरव्यू के दौरान पूछे जानेवाले सवाल –
1- आप सबसे ज्यादा किस व्यक्ति से प्रभावित हुए हैं या फिर आप किस व्यक्ति को अपना आदर्श मानते हैं.
2- हमारी कंपनी से जुड़ने के बाद आप अगले पांच साल में खुद को कहां और किस पोजीशन पर देखते हैं.
3- हमारी कंपनी आपको नौकरी पर क्यों रखे और आप हमारी कंपनी को किस तरह से फायदा पहुंचा सकते हैं?
4- आप किसी और कंपनी में भी नौकरी कर सकते हैं लेकिन आप हमारी कंपनी में नौकरी क्यों करना चाहते हैं ?
5- अगर आप भविष्य में खुद की कंपनी खोलेंगे तो उसके लिए प्लान कैसे तैयार करेंगे?
6- इस कंपनी की ऐसी कौन सी क्वालिटी है जिसे आप अपने भीतर देखना चाहते हैं.
7- आपके अंदर ऐसी कौन सी खास बात है जो आप हमें और हमारी कंपनी को सिखाना चाहेंगे?
8- हमारे पास कई कैंडिडेट इस नौकरी के लिए आए हैं लेकिन आप बताइए कि हम आपको ही यह नौकरी क्यों दें?
9- अगर आपको इस कंपनी के साथ काम करने का मौका मिलता है तो आप इस कंपनी से क्या चाहते हैं.
10- आपकी नजरों में सफलता का क्या मतलब है? अच्छा वेतन, बेहतर नौकरी या फिर कुछ और ?
इंटरव्यू के दौरान पूछे जानेवाले सवाल – इन सवालों का सही जवाब वो ही दे सकता है जो इंटरव्यू दे रहा होता है. ये सवाल हैं जिसे हर कंपनी इंटरव्यू के दौरान अपने कैंडिडेट से पूछती है. लेकिन इन सवालों के अधिकतर लोग जवाब दे नहीं पाते हैं. इसलिए अब जब भी इंटरव्यू के लिए जाएं इन सवालों के जवाब तैयार करके जाएं. ताकि आप सोचने के बजाय हर सवालों का जवाब देकर इंटरव्यू लेने वाले के सामने अपनी एक हीरो वाली इमेज बना सकें.