“लोग नज़रो को भी पढ़ लेते हैं, अपनी आंखों को भी झुकाए रखना”- अख्तर होशियारपुरी
अख्तर होशियारपुरी की ये पंक्तियां साफ कह रही है कि आंखों से भी दिल की बात जानी जा सकती है. हम हंसते हैं तो आखें भी हंसती सी लगती है, दुखी होते है तो आंसू के तौर पर गम निकलता है और सब कुछ कह जाते है.
आंखों के बारे में एक और दिलचस्प बात हम आपको बताना चाहते है के आंखें का रंग भी अपनी पर्सनैलिटी के बारे में बहुत कुछ कहता है.
आईए जानते है क्या कहता है आँखों का रंग व्यक्तित्व के बारे में.
काली आंखे-
वैसे अगर काफी गौर करके देखा जाए तो बहुत से लोगो की आंखों का रंग गहरा भूरा होता है जो दूसरे से देखने पर काला सा लगता है लेकिन गहरी काली रंग की आंखे जिनकी होती है वो बहुत ही खास व्यक्तित्व के माने जाते है.
1. जिन लोगों की आंखो का रंग काला होता है वो काफी विश्वसनीय और जिम्मेदार माने जाते हैं.
2. ये लोग मुश्किल से मित्रता करते है लेकिन एक बार मित्र बना लेते है तो उसे सालों तक निभाते है.
3. ये लोग काफी आशावादी, धार्मिक और मेहनती स्वभाव के माने जाते है.