Categories: कैंपस

इन फ़िल्मों में दिखी कॉलेज लाईफ की झलक

एजूकेशन, फन, एडवेंचर, कॉम्पीटिशन और रोमांस इन सब का कॉम्बीनेशन  देखने को मिलता है कॉलेज लाईफ में.

हम सभी की लाईफ का सबसे यादगार हिस्सा होती है कॉलेज लाईफ.बॉलीवुड में कॉलेज कैंपस के ईर्द गिर्द घुमती हुई कई फ़िल्में बनीं है.

आईए देखते बॉलीवुड की कॉलेज लाईफ पर बनीं फ़िल्मों की एक झलक.

1.  जो जीता वहीं सिंकदर-

इस फ़िल्म में फर्स्ट लव जो कि कॉलेज में अक्सर होता है पर बना गीत पहला नशा काफी पॉपुलर हुआ था. इस फ़िल्म में स्पोर्ट्स कॉम्पीटिशन और लव  का ताना बाना बुना गया था.

2.  थ्री इडियट्स-

इंडियन एजुकेशन सिस्टम पर सवालिया निशान लगाती इस फ़िल्म को बड़े ही मजेदार और इमोशनल ढंग से पेश किया गया है. करीना और आमिर की इस फ़िल्म ने 300 करोड़ की कमाई का आंकड़ा पार किया था. टीचर स्टूडेंट की बहस और रेंगिंग के हास्य से भरपूर सीन्स और महत्वकांक्षाओं का बेहतरीन चित्रण किया गया था.

3.  कुछ कुछ होता है-

दोस्ती और प्यार जैसी चीजों को कॉलेज लाईफ में पिरोकर बनाई गई स्टोरी काफी पॉपुलर हुई  थी. इस लव ट्राईंगल स्टोरी में कॉलेज लाईफ में होने वाले फंक्शन, हल्की फुल्की रैगिंग और डांस का बेहतरीन मेल था.

4.  रंग दे बसंती-

ये मस्तमौला और बेपरवाह दिल्ली युनिवर्सिटी के छात्रों की कहानी है. अपने एक दोस्त की मौत के बाद वो काफी संवेदनशील बन जाते है. भारतीय राजनैतिक व्यवस्था में फैले भष्ट्राचार के खिलाफ आवाज उठाते है.

5.  इश्क विश्क-

ये फ़िल्म शुरु से लेकर आखिर तक कॉलेज लाईफ के ईर्द गिर्द घुमती है. इस फ़िल्म मे लव ट्राईंगल बताया गया है. साथ लव और कॉम्पीटिशन का परफेक्ट कॉम्बीनेशन थी ये फ़िल्म.

6.  जाने तू या जाने ना-

ये फ़िल्म 6 कॉलेज स्टूडेंट की लाईफ पर बेस्ड थी. इस फ़िल्म में बताया है कि किस तरह फ्रेंडशिप लव में बदल जाती है. जेनिलिया और इमरान खान के करियर के लिए ये फ़िल्म वरदान साबित हुई थी.

7.  स्टूडेंट ऑफ द ईयर-

ये फ़िल्म लव ट्राईंगल पर बेस्ड थी. इस फ़िल्म में बताया गया कि किस तरह स्टूडेंट में कॉलेज का सबसे बेहतरीन स्टूडेंट बनने की होड़ लगती है. इस फ़िल्म में कॉलेज लाईफ में जरुरत से ज्यादा ग्लैमर का तड़का लगाया गया था.

8.  युवा –

मणिरत्नम की इस फ़िल्म में कॉलेज में होने वाली मस्ती से ज्यादा कॉलेज स्टूडेंट्स के सामाजिक उत्तरदायित्व पर प्रकाश डाला गया था. साथ ही पॉलिटिकल रंग भी दिया गया था.

9.  मोहब्बते-

इस फ़िल्म की कहानी एक उदारवादी म्यूजिक टीचर शाहरुख खान और एक अनुशासनप्रिय प्रिंसीपल अमिताभ बच्चन के ईर्द गिर्द घुमती है. इसमें कॉलेज के स्टूडेंट पढ़ाई के साथ साथ प्यार करने की आजादी भी चाहते है.

10.  टू स्टेट्स-

ये फ़िल्म चेतन भगत की खुद की लव स्टोरी पर बेस्ड नॉवेल पर बनीं फ़िल्म थी. इसमें दो स्टेट्स के स्टूडेंट्स के बीच हुए लव और चुनौतियों को बताया गया है.

11.  यारियां-

लव और फ्रेंडशिप पर बेस्ड ये फ़िल्म यंग जनरेशन को रिझाने में कामयाब रही. इस फ़िल्म मे ज्यादातर कलाकार नए थे.

ये थी वो लव स्टोरीज जिसमें कॉलेज लाईफ की झलक दिखी है. इन फ़िल्म को देखकर कहीं ना कहीं आपको भी अपने कॉलेज के दिन याद आ जाएंगे.

Shilpa Rounghe

Share
Published by
Shilpa Rounghe

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago