3) गूगल
1996 में स्टॅन्फर्ड यूनिवर्सिटी के दो स्टूडेंट्स, लैरी पेज और सर्जी ब्रिन ने मिलकर गूगल का अविष्कार किया| उन्होनें केवल इतनी कोशिश की थी कि एक ऐसा अल्गोरिथ्म बनाया जाए जिस से की इंटरनेट पर कुछ भी ढूँढा गया तो वो उपयोगिता के अनुसार एक सूची में नज़र आएगा बजाए इसके कि उस चीज़ को कितनी बार ढूँढा गया है| एक वो वक़्त था और एक आज है, लोग ढूँढते नहीं हैं, “गूगल” करते हैं!