ENG | HINDI

चुंबन करते वक़्त आँखों के बंद होने का कारण जानकर हैरान रह जायेंगे आप!

चुंबन करते वक़्त आँखें बंद होने का कारण

चुम्बन इंसानों में एक महत्वपूर्ण क्रिया है.

अपना प्यार जताने का यह एक नायाब तरीका है. यह क्रिया जो हर इंसान करता है.

लेकिन इस क्रिया में खास बात यह कि जब चुम्बन किया जाता है तो चुंबन करनेवालों की आँखें ज्यादातर बंद हो जाती है.

क्या आपने कभी सोचा है कि चुम्बन करने वाले की आँखें क्यों बंद होती है?  इसके पीछे  क्या बात हो सकती है ? क्या इसका कोई वैज्ञानिक कारण हैं या कुछ और?

आज हम आपको बताएँगे कि चुंबन करते वक़्त आँखें क्यों बंद हो जाती है.
मनोवैज्ञानिकिय शोध से कई रोचक तथ्य सामने आए हैं.

  • मनोवैज्ञानिकों ने पाया है कि जब कोई किस करने वाला अपनी आंखें बंद करता है उसका पूरा ध्यान चुम्बन पर केंद्रित होता है, क्योंकि दिमाग एक साथ कई चीजों पर काम नहीं कर सकता.
  • कुछ लोगों पर किए चुम्बन के साथ दूसरे काम पर किए गए शोध पर पाया गया कि इंसान का दिमाग चुम्बन के दौरान दूसरा काम करने में मुश्किल महसूस कर रहा है.
  • टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार मनोवैज्ञानिकों ने शोध में यह भी पाया कि चुम्बन लेने वाले जब चुम्बन के दौरान एक-दूसरे को छूते हैं या आलिंगन करते हैं तो एक खास संवेदनशीलता का अनुभव होता है, जिससे भी आंखें बंद हो जाती हैं.
  • शोधकर्ताओं ने जिन लोगों पर प्रयोग किया उसकी दिमाग की गतिविधि को जानने के लिए हाथ में एक वाइब्रेटिंग यंत्र बांधा हुआ  था.
  • इन लोगों को चुम्बन  करने के सा‌‌थ ही एक दूसरा काम करने के लिए कहा गया.  लेकिन देखा गया कि जब वे चुंबन कर रहे थे तब उनकी आंखें बंद हो गईं और वे दुसरे काम पर ध्यान केन्द्रित नहीं कर पाए.
  • इतना ही नहीं किस करने वालों ने दिया गया दूसरा काम चुम्बन  करने के तुरंत बाद किया तो उस काम में ध्यान लगाने में कठनाई महसूस हुई.

चुम्बन के दौरान आँखें बंद होने के पीछे कई कारण सामने आये और सारे कारण अपने जगह सही और मान्य हैं.