नींबू के उपयोग – दोस्तों नींबू का चटपटा और खट्टा स्वाद लोगों को बेहद पसंद आता है. इसलिए खाने में इसका इस्तेमाल खूब किया जाता है.
नींबू गुणों का खान है. ये लोगों के बढ़ते चर्बी को कंट्रोल करने में कारगर है. तो साथ हीं सौंदर्य वृद्धि के लिए भी इसका भरपूर उपयोग किया जाता है.
लेकिन आज हम आपको इन सब से हटकर नींबू के ऐसे इस्तेमाल के बारे में बता रहे हैं जिसके उपयोग से आप घर के कोने – कोने को चमका सकते हैं.
आइए जानते हैं नींबू के उपयोग, जो चमका देंगे घर का कोना-कोना.
नींबू के उपयोग –
1. माइक्रोवेव को साफ करने के लिए
एक कप पानी में नींबू के कुछ टुकड़े काट कर डाल दें. और इसे माइक्रोवेव में 15 मिनट के लिए गर्म होने तक छोड़ दें. इसके बाद अपने माइक्रोवेव को इस नींबू पानी से किचन टॉवेल की मदद से साफ कर लें. आपका माइक्रोवेव एक बार फिर से नया जैसा चमक उठेगा.
2. कूड़े के डिब्बे से बदबू दूर करे
कूड़े के डब्बे में अच्छी तरह से नींबू का रस डाल दें और फिर ठंडे पानी से धो लें. सारी बदबू खत्म हो जाएगी.
3. चॉपिंग बोर्ड के दाग हटाएं
सब्जी काटने वाले चॉपिंग बोर्ड से सब्जी और फल के दाग हटाने के लिए नींबू के टुकड़े को इस पर रगड़ें. सारे दाग दूर हो जाएंगे. और बदबू भी खत्म हो जाएगी.
4. कपड़ों से दाग हटाएं
नींबू के टुकड़े को कपड़ों पर लगे दाग पर रगड़ें. और फिर कपड़े को धोकर धूप में सुखा दें. सारे दाग गायब हो जाएंगे.
5. स्टील के नल में लगे दाग हटाएं
नींबू की मदद से स्टील के नल में लगे दाग आसानी से हट जाते हैं.
6. सिंक साफ करने में मददगार
नमक में नींबू को निचोड़कर गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लें. और उसको साबुन के घोल के साथ मिक्स कर सिंक की सफाई करें. आपका सिंक चमक उठेगा.
7. कांच साफ करने में मददगार
शीशे के दरवाजे, खिड़कियों के शीशे. यहां तक की कार के शीशों को भी नींबू की मदद से आसानी से साफ किया जा सकता है.
ये है नींबू के उपयोग – दोस्तों, नींबू के आसान से ऐसे उपाय जिसकी सहायता से आप किसी भी चीज को बिना किसी नुकसान के साफ कर नई जैसी चमक ला सकते हैं.