देश में इस समय कैश की भारी कमी है.
नोट बंदी के बाद से ही जैसे पैसों के लिए हाहाकार मचा हुआ है. बैंक में पैसा नहीं है, एटीएम खाली पड़े रहते हैं.
ऐसे में अब पैसा कहीं से इंसान को मिलेगा ही नहीं तो लोग खरीददारी कहाँ से करेंगे.
दुकानदारों ने इस कैश की कमी से बचने के लिए कैशलेस दुकानों का निर्माण करना शुरू कर दिया है.
तो आइये आपको आज हम बताते हैं कि वह कौन-से भारत के शहर हैं जो सबसे पहले कैशलेस शहर बनने वाले हैं-
कैशलेस शहर –
1. गोवा
सबसे ज्यादा अधिक जल्दी कैशलेस किसी शहर को बनने की है तो वह गोवा के शहर हैं. असल में नई साल का रंग यहाँ फीका न पड़ जाए इसलिए हर दुकानों पर आप स्वैप मशीनों को देख सकते हैं. वैसे भी गोवा पहले से ही प्लास्टिक मनी के ऊपर जोर देता रहा है. अब जब लोगों के पास कैश नहीं है तो आधे से ज्यादा गोवा पहले से ही कैशलेस हो गया है. आने वाले तीन महीने में गोवा पूरी तरह से कैशलेस बन जायेगा.
2. बैंगलौर
देश की सबसे विख्यात आईटी सिटी गोवा इस समय कैशलेस बनने की तरफ तेजी से बढ़ रहा है. लोगों को कैश के बिना सामान खरीदने की आदत डाली जा रही है. चाय की दूकान से लेकर नाश्ते की दूकान तक हर कोई कैशलेस होने की फिराक में लगा हुआ है. आंकड़ों के मुताबिक अभी हाल ही में ऑनलाइन फ़ूड स्टोर इस शहर में अधिक तेजी से बढ़ रहे हैं और कुछ नये स्टोर खुलने की दर 5 फीसदी बढ़ गयी है.
3. चंडीगढ़
इस तरह से चंडीगड़ भी अब कैशलेस शहर बनने की तैयारी कर रहा है. यहाँ के लोगों के पास पैसा है और वह कैश नहीं होने की वजह से कार्ड से ही खर्च कर रहे हैं. इसी तरह से लोगों को अब कार्ड से पैसा देने की आदत होती जा रही है. लोगों की इसी आदत के कारण चंडीगढ़ जल्द ही कैशलेस शहर बनने वाला है.
4. गुरुग्राम
गुरुग्राम शहर हो कुछ समय पहले तक गुडगाँव के नाम से जाना जाता है इसे तो बनाया ही ऐसे गया है जैसे कि यह विदेश में हो. अब यहाँ जो लोग काम करने आते हैं वह सभी बैंक कार्ड अपने पास रखते हैं. इन लोगों को तो कार्ड से पेमेंट करने में जैसे ज्यादा मजा आता है. यहाँ अब कई चाय वाले भी ऑनलाइन पेमेंट का तरीका अपने पास रखने लगे हैं.
5. दिल्ली
दिल्ली वैसे देश की राजधानी है लेकिन यह सिटी सबसे पहले कैशलेस नहीं हो पायेगी. असल में यहाँ सभी राज्यों से आये पढ़े-लिखे और अनपढ़ लोग रहते हैं. आधी दिल्ली तो कैशलेस जल्दी हो जाएगी लेकिन पूरी दिल्ली को कैशलेस होने में अभी वक्त लेगा.
6. मुंबई
मुंबई वैसे दिल्ली की तुलना में अधिक जल्दी कैशलेस सिटी बन जायेगा. आने वाले कुछ 5 महीने में मुंबई कुछ 75 प्रतिशत तक कैशलेस हो जायेगा. दुकानों पर कैशलेस मशीने दिखने लगी हैं और आने वाले दिनों में यह बढ़ने ही वाली हैं.
7. नोएडा
दिल्ली के सटा हुआ उत्तर प्रदेश का राज्य नोएडा जल्द ही कैशलेस को जायेगा. विधानसभा चुनाव होने के बाद जो भी सरकार यहाँ आएगी वह सबसे पहले कार्ड स्वैप मशीने ही यहाँ जगह-जगह लगाने वाली है.
इस तरह से भारत के यह साथ शहर देश के सबसे पहले कैशलेस शहर बन जायेगें. आने वाले कुछ 3 माह में जरुर भारत दुनिया को एक कैशलेस शहर दे सकता है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…