ENG | HINDI

भारत के 7 शहर जो सबसे पहले बनने वाले हैं कैशलेस!

कैशलेस शहर

देश में इस समय कैश की भारी कमी है.

नोट बंदी के बाद से ही जैसे पैसों के लिए हाहाकार मचा हुआ है. बैंक में पैसा नहीं है, एटीएम खाली पड़े रहते हैं.

ऐसे में अब पैसा कहीं से इंसान को मिलेगा ही नहीं तो लोग खरीददारी कहाँ से करेंगे.

दुकानदारों ने इस कैश की कमी से बचने के लिए कैशलेस दुकानों का निर्माण करना शुरू कर दिया है.

तो आइये आपको आज हम बताते हैं कि वह कौन-से भारत के शहर हैं जो सबसे पहले कैशलेस शहर बनने वाले हैं-

कैशलेस शहर –

1. गोवा

सबसे ज्यादा अधिक जल्दी कैशलेस किसी शहर को बनने की है तो वह गोवा के शहर हैं. असल में नई साल का रंग यहाँ फीका न पड़ जाए इसलिए हर दुकानों पर आप स्वैप मशीनों को देख सकते हैं. वैसे भी गोवा पहले से ही प्लास्टिक मनी के ऊपर जोर देता रहा है. अब जब लोगों के पास कैश नहीं है तो आधे से ज्यादा गोवा पहले से ही कैशलेस हो गया है. आने वाले तीन महीने में गोवा पूरी तरह से कैशलेस बन जायेगा.

1 2 3 4 5 6 7

Article Categories:
विशेष