बढ़ रही है चढ़ावे में साड़ियों की संख्या
लोगों का कहना है कि चुड़ैल माता का मंदिर भूत योनि में से बनाया गया है. इसलिए माता को अर्पित की गई साड़ियां या फिर किसी और चीज़ का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता. इसलिए साड़ियों को लोग पेड़ पर लटका कर चले जाते हैं.
यहां फिलहाल पैंतीस हज़ार से भी ज्यादा साड़ियां पेड़ पर लटक रही है और इसकी संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती ही जा रही है.
बहरहाल अब आप इसे यहां के लोगों का अंधविश्वास कहें या फिर माता का चमत्कार, लेकिन हकीकत तो यह है कि चुड़ैल माता का मंदिर बनने के बाद इस रास्ते से गुज़रनेवाला हर शख्स खुद को सुरक्षित महसूस करता है.