साड़ियां और श्रृंगार का चढ़ावा
जब इस मंदिर को बनवाया गया था, तब से लेकर ज्यादातर लोग हादसों से बचने के लिए चुड़ैल माता को साड़ियां और श्रृंगार अर्पित करते हैं. मान्यता है लोगों के इस चढ़ावे से चुड़ैल माता खुश होती हैं और गांव के लोगों की हादसों से रक्षा करती हैं.
इतना ही नहीं अब तो लोग अपनी किसी भी तरह की समस्या का निवारण करने के लिए माता को साड़ी और श्रृंगार चढ़ाते हैं. इसके लिए दूर-दराज़ से लोग चुड़ैल माता के दरबार में अपनी फरियाद लेकर आने लगे हैं.